पाॅचवे नम्बर पर पहुॅचा उत्तर प्रदेश मरीज़ो की संख्या पहुॅची 11 हज़ार के पार

पाॅचवे नम्बर पर पहुॅचा उत्तर प्रदेश मरीज़ो की संख्या पहुॅची 11 हज़ार के पार

लखनऊ में आज भी सामने आए कोरोना के नए मरीज़

लखनऊ।  कोविड 19 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा चार चरणो मे लागू किए गए 68 दिनो के लाक डाउन के बाद एक जून से लाक डाउन को हटा कर अनलाक किए हुए दस दिनो का समय बीत गया है । 25 मार्च से अब तक कुल 78 दिन बीत चुके है 68 दिन लाक डाउन और 10 दिन अनलाक लेकिन कोरोना वायरस के मामले इतनी तेज़ी से फैल रहे है जैसे देश को कभी लाक डाउन किया ही नही गया। कोरोना वायरस के मरीज़ो की भारत मे ंसख्या अब डराने वाली हो गई है कुल मरीज़ो की संख्या पौने तीन लाख से उपर पहुॅच गई है । पिछले 24 घण्टो के दौरान मिले कोरोना वायरस के 9 हज़ार 985 मरीज़ो को मिला कर मरीज़ो की संख्या पूरे देश मे दो लाख 76 हज़ार 583 हो गई है पिछले 24 घण्टो मे 279 लाोगो की मौत को मिला कर मरने वालो की संख्या बढ़ कर 7 हज़ार 745 हो गई है एक लाख 35 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ अब तक ठीक हुए है । देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस के मामले मे अब 5 वें नम्बर पर आ गया है उत्तर प्रदेश मे पिछले 24 घण्टो मे कोरोना वायरस के 388 नए मरीज़ मिलने के बाद कुल मरीज़ो का आकड़ा बढ़ कर अब 11 हज़ार 335 हो गया है पिछले 24 घण्टो के दौरान यूपी मे हुई 18 मौतो को मिला कर मरने वालो की गिनती बढ़ कर अब 301 हो गई है पिछले 24 घण्टो के दौरान 325 कोरोना के मरीज़ो के ठीक होने से अब ठीक होने वाले मरीज़ो की संख्या 6 हज़ार 669 हो गई है । कोरोना वाायरस के मामले मे महाराष्ट्र अब भी नम्बर एक पर है यहंा पिछले 24 घण्टो के दौरान 2259 नए मरीज़ो को मिला कर मरीज़ो की संख्या 90 हज़ार 787 हो गई है अकेले महाराष्ट्र मे कोरोना से अब तक 3 हज़ार 289 लोग अपनी जान गवा चुके है । जब तक देश मे लक डाउन रहा तक तक कोरोना इतनी तेज़ी से नही फैला जितनी तेज़ी से अब विस्तार ले रहा है। पिछले 10 दिनो मे कोई दिन ऐसा नही बीता होगा जब कोरोना वायरस के आठ हज़ार से कम नए मामले प्रकाश मे आए हो मरीजो की संख्या मे लगातार भारी इज़ाफा देश वासियो को चिन्ता मे डाल रहा है लेकिन यहा जब से लाक डाउन हटा कर देश को अनलाक किया गया है तब से देशवासियो की लापरवाहिया भी लगातार उजागर हो रही है तमाम लोग ऐसे है जो अनलाक का फायदा उठा कर अपने घरो से निकल रहे है लेकिन तमाम ऐसे लोग भी देखे जा रहे है जो खुद भीड़ का हिससा बन रहे है दो गज़ की दूरी बनाने मे कतई गम्भीर नज़र नही आ रहे है। अनलाक के 8वें दिन सरकार ने कई नियमावली के साथ देश के सभी धर्म स्थलो को खोल दिया है हालाकि अब तक किसी भी धर्म स्थल से कोई ऐसी खबर नही आई कि किसी भी धर्म स्थल पर गाईड लाईन का उलंघन किया जा रहा हो। अनलाक के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे धीरे धीरे लगभग सभी बाज़ारो को खोल दिया गया । 68 दिनो का सन्नाटा भीड़ मे ऐसे तब्दील हुआ जैसे सब कुछ पुराने अन्दाज़ मे आ गया हो । सरकार लोगो को लगातार चेता रही है कि सोशल डिस्टेंिसग बनाए रखिए लेकिन लोग है कि सोशल डिस्टेसिंग की धज्जिया उड़ाने से बाज़ नही आ रहे है। दुकानो के बाहर ग्राहको की भीड़ को देख कर ये कतई नही कहा जा सकता है कि भीड़ लगाने वाले लोग कोरोना वायरस को लेकर ज़रा भी गम्भीर है सड़को पर दौड़ रहे ई रिक्शा भी अब पूरी सवारियां बैठा कर रिक्शा चला रहे है । ई रिक्शा मे पीछे अगर चार सवारियां बैठती है तक एक दूसरे के बीच दो गज़ की दूरी तो छोड़िए दो इन्च की दूरी भी नही रह जाती है। सड़क पर सोशल डिस्टेंिसंग की अगर ऐसे ही धज्जिया उड़ती रही तो कैसे रूकेगा कोरोना । कोरोना वायरस ऐसा वायरस है जो नज़र नही आता है लेकिन प्राण घातक वायरस है इस वायरस से बचने के लिए अगर अपने आपको किस्मत के हवाले कर दिया गया तो किस्तम उन लोगो को धोखा ज़रूर देगी जो लोग किस्मत के भरोसे रह कर भीड़ का हिससा बन रहे है। भीड़ मे जाने वाले तमाम लोग ऐसे भी देखे जा रहे है जो मास्क लगाने मे भी गम्भीर नही है जबकि सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य करते हुए मास्क न लगाने वाले से जुर्माना वसूले जाने की बात कही है लेकिन कुछ लोग है कि मानते ही नही है।
जबकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे आज भी कोरोना वायरस के कई नए मामले सामने आए है। हालाकि पहले घोषित किए जा चुके कई हाट स्पाटो को अब पूरी तरह से खोल दिया गया है लेकिन नए मामले सामने आने के बाद लोगो को सोशल डिस्टेंसिग को लेकर पूरी तरह से सजग हो जाना चाहिए । नवाबो के शहर लखनऊ मे अगर सोशल डिस्टेंिसग की यूही धज्जियां उड़ती रही तो हालात और ज़्यादा खराब हो सकते है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up