तार की पतंग उड़ाने से मना किया तो दबंगो ने किया लोहे की राड से हमला तीन घायल

तार की पतंग उड़ाने से मना किया तो दबंगो ने किया लोहे की राड से हमला तीन घायल

सआदतगंज के चाौपटिया मे देर रात दबगों ने वारदात को दिया अन्जाम


लखनऊ।  सआदतगंज के चाौपटियां कालोनी मे रहने वाले 27 वर्षीय युवक को क्षेत्र के तीन दबंगो को तार बंधी पतंग उड़ाने से मना करना भारी पड़ गया। मोहल्ले के तीन दबंगो ने अपने साथियो के साथ मिल कर पता उड़ाने से मना करने वाले युवक व उसके दो दोस्तो पर लाठी डंडो व लोहे की राड से हमला कर लहुलुहान कर दिया। देर रात दबंगो द्वारा अन्जाम दी गई मारपीट की इस घटना की सूचना के बाद इन्स्पेक्टर सआदतगंज मौेके पर पहुॅचे और घायलो को अस्पताल पहुॅचाया । तीन मे से एक 27 वर्षीय युवक की अभी भी ट्रामा सेन्टर मे हालत गम्भीर बताई जा रही है। गम्भीर रूप से घायल हुए युवक की मंा की तहरीर पर तीन लोगो को नामज़द करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है । पुलिस अभी किसी भी दबंग को गिरफ्तार नही कर सकी है। बताया जा रहा है कि दबंगो की ये पहली घटना नही है इससे पहले भी ये दबंग क्षेत्र के लोगो से लड़ाई झगड़ा करते रहते थे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सआदतगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली अनुराधा शिशिल ने सआदतगंज कोतवाली मे यही के रहने वाले मनोज , लकी छोटू व उनके अन्य अज्ञात साथियो के खिलाफ सआदतगंज कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया है। अनुराधा शिशिल का आरोप है कि रविवार की शाम करीब 6 बजे कालोनी की छोटी पार्क मे मनोज , लकी और छोटू तार बधी पतंग उड़ा रहे थे तार बधी पतंग ट्रान्सफार्मर मे टच होने की वजह से मोहल्ले की लाईट चली गई तो उनके पुत्र विपुल शिशिल उर्फ निक्कू ने मानोज और उनके साथियो को तार की पतंग न उड़ाने के लिए कहा जिस पर दबंग विपुल से उलझ गए उस समय बात कहा सुनी के बाद समाप्त हो गई । रात करीब 11 बजे विपुल अपने घर से खाना खाने के बाद अपने मित्र एजाज़ महमूद और मोहम्मद शुएब के साथ टहल रहे थे तभी रास्ते मे रोक कर मनोज , लकी और छोटू ने अपने अन्य साथियो के साथ मिल कर लाठी डंडो और लोहे की राड से हमला कर दिया जिसमे विपुल के सर मे गम्भीर चोटे आई एजाज़ और शुएब को भी चोटे आई चीख पुकार के बाद जब मोहल्ले के लोग एकत्र हुए तो दबंग फरार हो गए। सूचना पाकर इन्स्पेक्टर सआदतगंज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुॅचे और तीनो घायलो को अस्पताल पहुॅचाया विपुल के सर मे गम्भीर चोटे आने की वजह से उसे ट्रामा सेन्टर मे भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि विपुल की हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है। इन्स्पेक्टर सआदतगंज महेशपाल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियो की तलाश मे दबिशें दी जा रही है उन्होने बताया कि विपुल की हालत खतरे से बाहर है इन्स्पेक्टर का कहना भी यही है कि दबंगो ने तार की पतंग उडाने से मना किए जाने से नाराज़ होकर ही विपुल और उसके दोस्तो पर हमला किया था। बताया जा रहा है कि विपुल और उसके दोस्तो पर हमला करने के बाद दबंग पुलिस कार्यवाही न करने के लिए धमकाते हुए मौके से भागे थे दबंगो की पहले भी कई बार मारपीट गाली गलौज किए जाने की बात स्थानीय लोगो द्वारा बताई जा रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up