रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कारपोरेट जगत की कई हस्तियों के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में केरा विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की है। यह विश्वविद्यालय अंडर ग्रेजुएट शिक्षा में बदलाव लाने के लिए खोला जाएगा। इंडसइंड बैंक के चेयरमैन आर. शेषसायी विश्वविद्यालय निगरानी बोर्ड के भी चेयरमैन हैं। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित लिबरल आर्ट विश्वविद्यालय में प्रथम चरण में 750 करोड़ रुपये का निवेश होगा। 750 करोड़ रुपये में 70 से 80 फीसद चैरिटी से जुटाया जाएगा।
इस विश्वविद्यालय में पहला बैच जुलाई 2019 में शुरू होगा, जिसके लिए इसी वर्ष नवंबर में नामांकन शुरू हो जाएगा। इस विश्वविद्यालय में फीस , छात्रावास सुविधा सहित सात से आठ लाख रुपये होगी। शुरू में विश्वविद्यालय श्री कोटी में आइएफएमआर परिसर से संचालित होगा और बाद में यह 200 एकड़ में बनने जा रहे अपने परिसर में स्थानांतरित हो जाएगा। यह परिसर 2020 तक तैयार हो जाएगा।