लखनऊ। आज सहारा स्टेट्स से जानकीपुरम तक शहर के जाने-माने समाजसेवी सौरव बंधोपाध्याय स एवं परिवार तथा पूरी टीम ने मिलकर लाकडाउन के तहत 75 दिनों से लगातार तक लखनऊ लखनऊ में जानकीपुरम से लेकर कामता चैराहा होते हुए शहीद पथ से लेकर सरोजिनी नगर तक जरूरतमंदों को कच्चा राशन एवं सब्जी तथा मस्टर्ड ऑयल के साथ वितरण किया आज उनका आखिरी दिन था सौरव बंधोपाध्याय ने कहा है जब किसी जरूरतमंद को अगर राशन की जरूरत होगी तो मेरे को फोन कर लेंगे मैं उनके आवास में पहुंचाने की पूरी व्यवस्था करूंगा
