नई दिल्ली । राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दो और विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. 19 जून को चार सीटों के लिए चुनाव होना है. पिछले 3 महीने में कांग्रेस के सात विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, करजन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अक्षय पटेल और जीतू भाई चैधरी ने स्वेच्छा से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि दोनों ही विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. इससे पहले, मार्च में कांग्रेस के 5 विधायकों ने इस्तीफे दिए थे. 182 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के विधायकों की संख्या 103 है. अब कांग्रेस के विधायकों की संख्या घटकर 66 रह गई है. इसके अलावा एक निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवानी हैं.बता दें कि एक दिन पहले ही कांग्रेस के कुछ विधायकों ने सीएम विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से मुलाकात की थी, जिसे उन्होंने कोरोना को लेकर हुई चर्चा करार दिया था
