सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के सौजन्य से रेलवे स्टेशन पर 18 वें दिन भी सुदूर प्रांतो से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले प्रवासी भाइयों के लिए तहरी ,पानी व छोटे बच्चों को दूध उपलब्ध कराने का क्रम अनवरत जारी रहा। 1जून को रात तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन सुलतानपुर पहुँची। एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर एवं दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन क्षत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर सुलतानपुर पहुँची। तीनों श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सुलतानपुर रेलवे स्टेशन उतरने वाले सैकड़ों यात्रियों को सांसद मेनका संजय गांधी द्वारा लगाये गये खानपान स्टाल से भोजन एवं छोटे बच्चों को दूध परोसा गया। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी के सौजन्य एवं सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार की देखरेख में रेलवे स्टेशन परिसर पर 18 दिनों से लगाया गया खानपान स्टाल श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले प्रवासी भाइयों के लिए 24 घंटे भोजन व बच्चों को दूध उपलब्ध करा रहा है। गाड़ी संख्या 01890 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर सुल्तानपुर तथा गाड़ी संख्या 01740 एवं 01741जो देर रात क्षत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर सुल्तानपुर पहुँची।तीनों श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को सांसद मेनका संजय गांधी के सौजन्य से गर्मागर्म तहरी व छोटे बच्चों को दूध दिया गया।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार उतरने वाले यात्रियों की सेवा में रात तीन बजे तक लगे रहें। आज प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री श्याम बहादुर पांडे, भाजपा नेता दिनेश चैरसिया व रामचन्द्र दूबे ,भाजपा नेता व समाजसेवी बॉबी सिंह, समाजसेवी अरुण द्विवेदी व दिलीप मिश्रा ,भाजपा नेता ब्रजेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य चन्द्र प्रताप सिंह, समाजसेवी सुरेश सिंह विसेन, जमुना प्रसाद, उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारी पंकज दूबे, रईस खान, संतोष दूबे, सूरज शुक्ला, जिला मंत्री राजेश सिंह ,मण्डल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, सतीश कुमार सिंह, समाजसेवी अनवर खां एवं गणेश राणा आदि प्रवासी भाइयों की सेवा में लगे रहे।
