जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय सुरक्षाबलों के हाथ एक बडी़ कामयाबी लगी है। अनंतनाग के डोरू इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। आंतकियों के पास से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोलाबरूद बरामद किए हैं। अनंतनाग में शुक्रवार रात से चल रहे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है।
इलाके के DGP एसपी वैद के मुताबिक सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकियों के पास से AK47, पिस्तौल, ग्रेनेड, हथियार और बारूद बरामद हुए हैं। दोनों आतंकियों के अभी पहचान की जा रही है। वहीं सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के चलते इलाके में फिल्हाल इंटरनेट सेवा रोक दी गई है।
बता दें कि इससे पहले उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा के घने जंगलों करीब 48 घंटे चली मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए थे वहीं पांच जवान शहीद भी हुए थे। एक ही हफ्ते में जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का ये दूसरा बड़ा एनकाउंटर है। इससे पहले 20 मार्च को जम्मू-कश्मीर में एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था।