लखनऊ। पिछले 68 दिनो मे लाक डाउन के दौरान पुलिस ने जिन वाहन का चालान किया या जिन वाहनो को सीज किया उन वाहनो के चालान लाक डाउन की अवधि मे लोगो के द्वारा नही छुड़ाए जा सके अनलाक वन के पहले ही दिन एसीपी के कार्यालयो मे ऐसे लोगो की लम्बी लम्बी कतारे देखी गई जिनके वाहनो के पुलिस द्वारा चालान किए गए थे। लाक डाउन की अवधि मे लाक डाउन का उलंधन करने के आरोप मे पुलिस ने हज़ारो की संख्या मे दो पहिया वाहन सीज़ किए है भारी संख्या में सीज़ किए गए वाहनो को खड़ा करने के लिए थानो के अन्दर जगह तक नही बची जिसके बाद कुछ वाहन तो कई थानो के बाहर पुलिस को खड़े करने पड़े। लाक डाउन की अवधि मे सीज़ किए गए वाहनो को रिलीज़ कराने के लिए वाहन स्वामियों को तो कोर्ट ही जाना पड़ेगा लेकिन जिन लोगो के सिर्फ चालान किए गए है ऐसे सैकड़ो लोगो की सोमवार को एसीपी कार्यालयो के बाहर लम्बी लम्बी कतारे देखी गई यहा चालान छुड़ाने की होड मे लोग सोशल स्टिेंिसग का पालन करना भी भूल गए। एसीपी कार्यालयो के बाहर लगी लोगो की लम्बी कतारो को देख कर अन्दाज़ा यही लगाया जा सकता है कि एसीपी कार्यालयो मे लगी लम्बी लम्बी कतारो से किस तरह से पुलिस की मौजूदगी मे सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन हुआ है।
