मायावती ने कहा चीन छोड़ कर भारत आने वाली कम्पनियों की प्रतीक्षा के बजाए आत्मनिर्भर बने बीजेपी सरकार

मायावती ने कहा चीन छोड़ कर भारत आने वाली कम्पनियों की प्रतीक्षा के बजाए आत्मनिर्भर बने बीजेपी सरकार

लखनऊ। बसपा सुप्रिमो मायावती ने रविवार को योगी सरकार पर हमला बोलते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। सुप्रिमो ने केन्द्र व यूपी सरकार को चीन छोड़कर भारत आने वाली कम्पनियों की प्रतीक्षा के बजाए अपने बूते आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एमओयू केवल जनता को वरगलाने व फोटो के लिए नहीं हो तो बेहतर है क्योंकि लाखों श्रमिकों को जीने के लिए लोकल स्तर पर रोजगार की प्रतीक्षा है। मयावती ने पहले ट्वीट में लिखा कि, ‘चीन छोड़कर भारत आने वाली कम्पनियों की प्रतीक्षा के बजाए केन्द्र व यूपी सरकार को अपने बूते आत्मनिर्भर बनने का प्रयास शुरू करना चाहिए क्योंकि शेनजेन इकोनोमिक जोन जैसी सड़क, पानी, बिजली आदि की फ्री आधारभूत सुविधा व श्रमिकों को कार्यस्थल के पास रहने की व्यवस्था आदि यहाँ कहाँ है।’ इसके आगे उन्होंने लिखा कि, ‘किन्तु शेनजेन स्पेशल इकोनोमिक जोन जैसी सुविधायें भारतीय उद्यमियों को देकर उनका सदुपयोग उत्कृष्ट वस्तुओं के उत्पादन हेतु सुनिश्चित किया जाए तो उजड़े छोटे व मझोले उद्योग, पीड़ित श्रमिक वर्ग का हित व कल्याण तथा भारत को सही मायने में आत्मनिर्भर बनाना थोड़ा जरूर आसान हो जाए।’ मायावती ने कहा कि, ‘किन्तु शेनजेन स्पेशल इकोनोमिक जोन जैसी सुविधायें भारतीय उद्यमियों को देकर उनका सदुपयोग उत्कृष्ट वस्तुओं के उत्पादन हेतु सुनिश्चित किया जाए तो उजड़े छोटे व मझोले उद्योग, पीड़ित श्रमिक वर्ग का हित व कल्याण तथा भारत को सही मायने में आत्मनिर्भर बनाना थोड़ा जरूर आसान हो जाए।’ उन्होंने अपने चैथे व अंतिम ट्वीट में लिखा कि, ‘अच्छा होता सरकार नया एमओयू करने व फोटो छपवाने से पहले यह बताती कि पिछले वर्षों में साइन किए गए इसी प्रकार के अनेकों एमओयू का क्या हुआ? एमओयू केवल जनता को वरगलाने व फोटो के लिए नहीं हो तो बेहतर है क्योंकि लाखों श्रमिकों को जीने के लिए लोकल स्तर पर रोजगार की प्रतीक्षा है।’ गौरतलब हो कि योगी सरकार ने बीती 29 मई को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन विक्की लघु उद्योग भारती और नारडेको के साथ एमओयू पर दस्तखत किए थे। सरकार का दावा है कि इसके जरिए प्रदेश के 11 लाख श्रमिकों और कामगारों को रोजगार मिलेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up