लखनऊ। पिछले तीन दिनों से उत्तर प्रदेश सहित समूचे उत्तर भारत में मौसम खुशनुमा बना हुआ है। शनिवार को दिनभर आसमान में डेरा डाले बादलों ने शाम होते-होते राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के जनपदों को तर-बतर कर दिया। तेज हवा के साथ बारिश की फुहारों ने मौसम का तापमान गिरा दिया। सुहावने मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत तो दिलाई लेकिन लखनऊ के कई इलाकों में पानी भर गया। आलमबाग बाजार में भी पानी भर गया। स्थानीय दुकानदारों ने महापौर संयुक्ता भाटिया को फोन कर पानी का निकास कराने की मांग की। जिसके बाद महापौर ने जलमग्न बाजार का निरीक्षण किया। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद महापौर ने जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी को मौके पर बुलाकर पानी का निकास कराया।
