लखनऊ। दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुरालीजनों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसके शरीर में गंभीर चोट आ गई। महिला ने अपने पति समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ सआदतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। उत्तरी कश्मीरी मोहल्ला की निवासी सीमा बानो ने बताया कि बीती 6 जून 2012 को उसकी शादी मोहम्मद फहीम से हुई थी। पीड़िता ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसका पति अपने चचिया ससुर मौहम्मद नईम के कहने पर अक्सर उसे मारता पीटता रहता है। वह अक्सर अपने मायके से दहेज लाने की मांग करता रहता हैं। जिसके पूरा ना होने पर वह उसका उत्पीड़न करता रहता है। बीती 25 तारीख की रात को उसने अपने चाचा के कहने पर मुझे जमकर पीटा। जिससे मेरे चेहरे पर सूजन आ गई और शरीर में कई जगह चोट लग गई। जब मैं उससे बचने के लिए भागने लगी तो माज ने मेरा मुंह दबा दिया और चाचा ने दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद उसे जमकर पीटा गया। वहीं पुलिस ने महिला का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि चचिया ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जा रही है।
