लाक डाउन के 67 दिन हुए पूरे  67वें दिन 24 घण्टो के दौरान बढ़ेे सबसे ज़्यादा करीब आठ हज़ार मरीज़

लाक डाउन के 67 दिन हुए पूरे 67वें दिन 24 घण्टो के दौरान बढ़ेे सबसे ज़्यादा करीब आठ हज़ार मरीज़

24 घण्टो के दौरान यूपी मे बढ़े 114 नए मरीज़ कुल मरीज़ो की संख्या हुई 72 सौ के पार


लखनऊ।  कोविड 19 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश मे लागू किए गए लाक डाउन के 67 दिन आज पूरे हो गए । चार चरणो मे 67 दिन पूरे होने के बाद अब एक दिन और शेष बचा है लेकिन 67 दिनो के इस लाक डाउन का फायदा देशवासियो को होता इस लिए नज़र नही आ रहा है क्यंकि कोरोना वायरस के मामले दिन पे दिन लगातार तेज़ी से बढ़ रहे है। पिछले 24 घण्टो के दौरान पूरे देश मे कोरोना वायरस के 7 हज़ार 964 नए मरीज़ मिलने के बाद पूरे भारत मे मरीज़ो की गिनती बढ़ कर अब 1 लाख 73 हज़ार 763 हो गई है। जबकि अब तक 82 हज़ार 370 मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो चुके है । पूरे देश मे अब एक्टिव मरीज़ो की संख्या 91 हज़ार 393 है पूरे देश मे कोरोना वायरस ने अब तक 4 हज़ार 971 लोगो की जान ली है। कोरोना वायरस के मामले मे महाराष्ट्र अब भी नम्बर एक पर चल रहा है यहंा मरी़ज़ो की संख्या अब बढ़ कर 62 हज़ार 228 हो गई है महाराष्ट्र मे कोरोना वायरस से मरने वालो की सख्या मे भी सबसे ज़्यादा 2 हज़ार 98 है । देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश लगातार कोरोना वायरस के मामलो मे सातवें नम्बर पर चल रहा है उत्तर प्रदेश मे अब तक कोरोना वायरस के कुल 7 हज़ार 284 मरीज़ मिल चके है कोरोना के कुल मरीज़ो मे से 4 हज़ार 244 मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो चुके है उत्तर प्रदेश मे कोरोना के एक्टिव मरीज़ो की संख्या अब 3 हज़ार 40 है । उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस से मरने वाले लोगो की संख्या बढ़ कर 198 हो गई है पिछले 24 घण्टो के दौरान उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस के 114 नए मरीज ़सामने आए है 24 घण्टो मे कोरोना के 29 मरीज़ ठीक हुए है और 24 घण्टो मे उत्तर प्रदेश मे कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। ऐसे समय मे जब पूरे देश मे लाक डाउन है और 67 दिनो से लोग अपने अपने घरो मे है लेकिन बावजूद इसके पूरे देश मे सिर्फ 24 घण्टो के दौरान 8 हज़ार के करीब कोरोना के नए मरीज़ मिलना सरकार और देशवासियो के लिए बड़ी चिन्ता का विषय है लेकिन सवाल ये भी उठ रहे है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अगर लाक डाउन ही एक मात्र विकल्प है तो लाक डाउन कब तक लागू किया जाता रहे । लाक डाउन की वजह से देश के करोड़ो लोगो के सामने रोटी रोज़ी के लाले पड़ गए है इस लिए सरकार ने पहले 21 दिनो का लाक डाउन लागू किया लेकिन 21 दिनो मे भी जब कोरोना के मामले कम नही हुए तो इसे अब तक तीन बार बढ़ाया जा चुका है । लाक डाउन का ये चाौथा चरण चल रहा है हालाकि सरकार अब ये चाहती है कि देशवासी कोरोना वायरस से महफूज ़भी रहें और लोगो का कारोबार भी चलता रहे इसके लिए सरकार ने लाक डाउन के दौरान लोगो को कई तरह की सहुलियते दी है लेकिन लाक डाउन के 67 वें दिन लखनऊ मे सोशल डिस्टेंिसग के जो चिन्ता मे डालने वाले नज़ारे दिखे उससे लगता नही है कि सशर्त लाक डाउन खोले जाने पर जनता एहतियात करती रहेगी । पुराने लखनऊ के चैक नख्खास मे बारी बारी से बाज़ार खुलने की रणनिति के तहत शनिवार को एक साईड की दुकाने तो खोली गई लेकिन जिस साईड मे दुकाने खुली थी भीड़ भी उसी साईड की तरफ देखी गई हालाकि दुकानदार ग्राहको को सोशल डिस्टेसिग बनाए रखने के लिए जागरूक करते रहे लेकिन बावजूद इसके सोशल डिस्टेंिसग बाधित होती रही । पुराने लखनऊ मे शनिवार को तमाम ई रिक्शा सवारी ढोते हुए भी देखे गए। तमाम ई रिक्शो पर पहले की तरह से ही चार पीछे और एक सवारी आगे बैठा कर रिक्शे फर्राटे भरते देखे गए। चाौक से लेकर टूरियागंज के बीच कई बार ट्राफिक जाम लगने की नौबत भी आ गई क्यूकि सड़क यहां पर पतली है और पत्ली सड़क पर शनिवार को यातायात कुछ ज़्यादा ही था ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up