यूपी मे पिछले 24 घण्टो मे मिले सिर्फ 16 नए मरीज़ लखनऊ मे 9 मरीजो मे कोरोना की पुष्टि
यूपी मे कोरोना के कुल मरीज़ 6548 ठीक हुए 3698 सक्रिय मरीज़ 2850 मरने वालो की संख्या 170
लखनऊ। पूरे देश मे पिछले 64 दिनो से लाक डाउन है अधिक्तर लोग अपने अपने घरो मे है लेकिन पूरे देश मे कोरोना वायरस के फैलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है पिछले 24 घण्टो के दौरान पूरे भारत मे कोरोना वायरस के 6387 नए मरीज़ सामने आए है भारत मे अब मरीज़ो की संख्या बढ़ कर 1 लाख 51 हज़ार 767 हो गई है । कोरोना से मरने वालो का आकड़ा बढ़ कर अब 4337 हो गया है पूरे भारत मे कोरोना वायरस से ग्रसित हुए 64426 मरीज़ अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके है ं। भले ही कोरोना वायरस पूरे देश मे तेज़ी से फैल रहा है लेकिन पिछले 24 घण्टो मे उत्तर प्रदेश से सुखद खबर आई है यहां पिछले 24 घ्ण्टो मे सिर्फ 16 नए मरीज़ मिले है इन 16 मरीज़ो में 9 मरीज़ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के है पाॅच मरीज़ सरोजनी नगर क्षेत्र मे मिले है जबकि 4 अन्य जगह से सामने आए है। उत्तर प्रदेश मे अब तक कोरोना वायरस के कुल 6548 मरीज़ मिले है जिनमे से 3698 मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो चुके है यूपी मे एक्टिव मरीज़ो की संख्या मौजूदा समय मे 2850 है पिछले 24 घण्टो के दौरान उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस से 5 लोगो की जान गई है इन पाॅच मौतो को मिला कर उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या अब बढ़ कर 170 हो गई है। उत्तर प्रदेश मे अब तक मिले कोरोना वायरस के कुल मरीज़े मे से आधे से ज़्यादा मरीज़ अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके है । कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ वैसे तो पूरे देश मे ठीक हो रहे है लेकिन उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस के मरीज़ो के ठीक होने का प्रतिशत देश के दूसरे राज्यो से बेहतर है। उत्तर प्रदेश मे पिछले 24 घण्टो के दौरान सिर्फ 16 नए मरीज़ सामने आए है जबकि पिछले 24 घण्टो के दारैान 117 मरीज़ ठीक हुए है। वैसे तो कोरोना वायरस घातक बीमारी की श्रेणी मे है लेकिन उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोरोना वायरस के मामलो को तेज़ी से फैलने से रोकने मे उत्तर प्रदेश सरकार सफल साबित हुई है जबकि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा और सबसे ज़्यादा आबादी वाला राज्य है इस प्रदेश मे प्रवासी मज़दूर भी लाखो की संख्या मे वापस आए है बावजूद इसके उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस के मामले कम मिलना अपने आप मे बड़ी सफलता ही माना जाएगा।