लाक डाउन के 63 दिन हुए पूरे  यूपी मे मरीज़ो की संख्या हुई 6532

लाक डाउन के 63 दिन हुए पूरे यूपी मे मरीज़ो की संख्या हुई 6532

लाक डाउन के बावजूद देश मे मरीज़ो की संख्या पहुॅची 1 लाख 45 हज़ार के पार


लखनऊ।  पूरे देश मे लाक डाउन लागू हुए आज दो महीने तीन दिन यानि 63 दिन पूरे हो गए लेकिन बावजूद इसके देश मे कोरोना वायरस के मामले थमने की बजाए बहोत तेज़ी से बढ़ रहे है । पूरे देश मे पिछले 24 घण्टो के दौरान 6 हज़ार 535 मरीज़ो की बढ़ोत्तरी होने के साथ अब मरीज़ो की संख्या बढ़ कर 1 लाख 45 हज़ार 380 हो गई है । 24 घण्टो के दौरान पूरे देश मे हुई 146 लोगो की मौत की संख्या को मिला कर मरने वालो की संख्या अब 4 हज़ार 167 हो गई है । पिछले 24 घण्टो के दौरान पूरे देश मे 2 हज़ार 770 लोग ठीक हुए है इस तरह से ठीक होने वाले लोगो की संख्या अब 60 हज़ार 491 हो गई है। महाराष्ट्र राज्य मे मरीज़ो का तेज़ से बढ़ता आकड़ा अब डराने वाले हालात मे पहुॅच गया है महाराष्ट्र में मरीज़ो की संख्या 52 हज़ार 667 हो गई है मरने वालो की संख्या भी इस राज्य मे सबसे ज़्यादा है पिछले 24 घण्टो मे 60 लोगो की मौत को मिला कर महाराष्ट्र मे मरने वालो की संख्या अब बढ़ कर 1695 पहुॅच गई है। 15 हज़ार 786 लोग महाराष्ट्र मे अब तक ठीक हुए है। देश का सबसे बड़े राज्य उत्तर उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस के मामले मे लगातार सातवें नम्बर पर है यहा पिछले 24 घण्टो के दौरान कोरोना वायरस के 264 नए मामले सामने आने के बाद मरीज़ो की संख्या बढ़ कर अब 6 हज़ार 532 हो गई है पिछले 24 घण्टो के दौरान यहंा चार लोगो की मौत के बाद मरने वालो की गिनती बढ़ कर ब 165 हो गई है । उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस के मरीज़ो के ठीक होने का प्रतिशत दूसरे राज्यो से बहोत बेहतर है 6 हज़ार 532 मरीज़ो मे से आधे से ज़्यादा 3 हज़ार 581 मरीज़ पूरी तरह से ठीक हुए है। वैश्विक महामारी के रूप मे सामने आए कोविड 19 कोरोना वायरस के मामले पूरी दुनिया मे लगातार बढ़ रहे है कोरोना को रोकने के लिए लगभग सभी देशो ने लाक डाउन किया बावजूद इसके कोरोना वायरस कम होने की बजाए तेज़ी से विस्तार ले रहा है अब पूरी दुनिया के लोगो की उम्मीदे उन वैज्ञानिको पर टिकी है जो दिन रात मेहनत मशक्कत करके इस घातक वायरस की दवा को खोजने मे लगे हुए है। कोरोना वायरस की दवा खोजने मे भारत के वैज्ञानिक भी जीजान से लगे हुए है और उम्मीद भी यही जताई जा रही है कि भारत कोरोना वायरस की दवा को दूसरे देशो से पहले खोज कर विश्व गुरू बनेगा । उत्तर प्रदेश मे कोरोना के बढ़ते मरीज़ो की संख्या को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भी पूरी तरह से गम्भीर है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना की रोकथाम के लिए अधिकारियो को दिशा निर्देश दे रहे है । यूपी मे दूसरे राज्ये से अब तक लाखो प्रवासी मज़दूर भी लौट चुके है ये प्रवासी मज़दूर भी बड़ा खतरा बने हुए सरकार इन प्रवासी मज़दूरो को लेकर भी पूरी तरह से सर्तक है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up