वैसे तो हर साल ईद के त्योहार से पहले ही सुरक्षा के मददे नज़र भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की जाती। संवेदनशील माने जाने वाले पुराने लखनऊ मे चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवानो को मुसतैद किया जाता था ईद की सबसे बड़ी नमाज़ लखनऊ मे सुन्नी समुदाय के लोग ऐशबाग ईदगाह मे अदा करते है और शिया समुदाय की ईद की सबसे बड़ी नमाज़ बड़ा इमाम बाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद मे अदा की जाती है इसके अलावा शहर की लगभग सभी मस्जिदो मे ईदुल फित्र की नमाज अदा की जाती थी ईद की नमाज़ को शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने के लिए मस्जिदो के आसा-पास और ईदगाह और आसिफी मस्जिद के आस-पास भी बड़े पैमाने पर सुरक्षा के बदोबस्त किए जाते थे लेकिन इस बार ईद मे न तो ईदगाह मे ही ईद की नमाज अदा की जाएगी और न ही आसिफी मस्जिद मे न ही किसी अन्य मस्जिद मे लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इन्तिज़ाम कर लिए है । रविवार की शाम डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व मे एडीसीपी पश्चिम एसीपी चाौक बाज़ार खाला कई थानो के इन्चार्जो ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पुराने लखनऊ मे पैदल रूट मार्च किया।
