यूपी मे मरीज़ो की संख्या 6 हज़ार के पार अब तक हुई 155 की मौत
लखनऊ। कोविड 19 कोरोना वायरस के भारत मे मामले अब बहोत तेज़ी के साथ बढ़ रहे है पिछले 24 घण्टो के दौरान देश मे 6 हज़ार 767 कोरोना के नए मरीज़ सामने आने के बाद मरीज़ो का आंकड़ा बढ़ कर अब 1 लाख 31 हज़ार 868 हो गया है 24 घण्टो के अन्दर इतने मरीज़ पहले कभी नही बढ़े है अब तक का ये सबसे बड़ा आकड़ा है । देश मे कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या अब बढ़ कर 3 हज़ार 867 हो गई है जबकि 54 हज़ार 441 मरीज़ अब तक ठीक हो चुके है। कोरोना वायरस के मामले मे महाराष्ट्र लगातार एक नम्बर पर है यहा पिछले 24 घण्टो के दौरान 2608 नए मरीज़ मिले है मरीज़ो की संख्या यहंा अब बढ़ कर 47 हज़ार 190 हो गई है । कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौते महाराष्ट्र मे 1577 हुई है । कोरोना वायरस के मामले मे देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश अभी भी सातवे नम्बर पर है उत्तर प्रदेश मे पिछले 24 घण्टो के दौरान 282 नए मरीज़ सामने आने के बाद मरीज़ो की संख्या बढ़ कर 6 हज़ार 17 हो गई है उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस ने अब तक 155 लोगो की जान ली है जबकि कुल मरीज़ो मे से आधे से ज़्यादा 3 हज़ार 406 मरीज़ अब तक पूरी तरह से ठीक हुए है । उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा और सबसे ज़्यादा आबादी वाला राज्य है यहंा लाक डाउन के बाद आने वाले प्रवासी मज़दूरो की संख्या भी ज़्यादा है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की सजगता के कारण प्रदेश मे कोरोना के मामले उतनी तेज़ी से नही बढ़ रहे है जितनी तेज़ी से देश के दूसरे राज्यो मे बढ़ रहे है। लाक डाउन के आज 61 दिन पूरे हो गए इन 61 दिनो में जब देश की जनता अपने अपने घरो मे रह कर कोरोना वायरस को हराने के लिए सामाजिक दूरी का पालन कर रही है तब देश मे कोरोना वायरस के मामले इतनी तेज़ी से बढ़ रहे है ये सिर्फ सरकार के लिए ही नही बल्कि देशवासियो के लिए भी चिन्ता की बात है ऐसे हालात मे सवाल ये उठने लगा है कि देश मे कोरोना से बचने के लिए कब तक लाक डाउन जारी रहेगा कब तक लोगो के रोज़गार प्रभावित रहेगे और अगर लाक डाउन को पूरी तरह से समाप्त कर लोगो को दुकाने खोलने की इजाज़त दे दी गई तो कोरोना के मामले कैसे रोके जाएगे ।