शनिवार की शाम ईद का चाॅद नज़र नही आया ईद अब सोमवार को मनाई जाएगी । इस्लामिक सेन्टर आफ इन्डिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फंरगी महली ने ईद का चाॅद नज़र नही आने की तस्दीक करते हुए एलान किया है कि ईद अब सोमवार को मनाई जाएगी। रविवार को रमज़ान का तीसवा रोज़ा होगा हालाकि लाक डाउन की वजह से इस बार न तो रमज़ान के महीने मे ही आम नमाज़ियो ने मस्जिदो मे कोई नमाज़ अदा की और न ही ईदुल फित्र की नमाज़ मस्जिदो मे अदा की जाएगा। मुस्लिम धर्म गुरूओ ने पहले ही एलान कर दिया है कि ईदुल फित्र की नमाज़ किसी भी मस्जिद या ईदगांह मे नही पढ़ाई जाएगी।
