8 घंटे की कड़ी धूप में कैसरबाग के ऐतिहासिक चौराहे पर राकेश प्रभाकर की टीम ने बनाई कलाकृति
ए0डी0एम और ए0सी0पी0 ने कोरोना वारियर्स के चित्रों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया तथा कई कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
लखनऊ । उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में चित्रकला के माध्यम से कोरोना महामारी से जन मानस को जागरूक करने के लिए कैसरबाग के मुख्य चौराहे पर एक विशाल चित्र बनाकर वर्तमान में हॉटस्पॉट बने केसरबाग सहित पूरे लखनऊ को जागरूकता संदेश दिया गयाष्। यह चित्र क्रिएटिव आर्टिस्ट राकेश प्रभाकर एवं उनकी टीम द्वारा बनाया गयाष्है ।
इस संदर्भ में संगठन के महामंत्री अब्दुल वहीद एवं सचिव जुबेर अहमद ने बताया कि 8 घंटे की अथक मेहनत के बाद यह चित्र राकेश प्रभाकर एवं उनकी टीम द्वारा बनाया गया है इस चित्र के माध्यम से हम आम जनमानस को संदेश देना चाहते हैं की सरकार द्वारा निर्धारित नियमावली का अनुपालन करते हुए देश के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए कोरोना के बीच अब हमें जीना सीखना होगा। उन्होंने राकेश प्रभाकर एवं उनकी टीम को क्रिएटिव डिज़ाइनिग की विधा में विशेष कार्य करने के लिए कला श्री सम्मान से सम्मानित किया । जिसमे मुख्यतः राकेश प्रभाकर आदर्श वर्मा शांति स्वरूपए धीरेंद्र प्रताप सूर्यदीप यादव रमा शंकर एवं अनंत सिंह तोमर थे। कोरोना से जागरूकता के लिए बनी इस कलाकृति का अनावरण कर उसे जनहित में समर्पित करने के साथ ही कोरोना वारियर्स के चित्रों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन एडीएम पूर्वी के पी सिंह एडीएम सिविल सप्लाई आर डे पांडेय डिप्टी कलेक्टर कंट्रोल रूम इंचार्ज और कैसरबाग परिक्षेत्र के एसीपी आई पी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश जिला मानता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन द्वारा पूरे समर्पण निष्ठा एवं कर्तव्य परायणता से जनमानस की सेवा करने के लिए प्रशासन व पुलिस सेवा से जुड़े प्रशासनिक अधिकारीयो पुलिस कर्मियों को भी कोरोना फाइटर के रूप में सम्मानित किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से एडीएम पूर्वी के पी सिंह एडीएम सिविल सप्लाई आर डी पाण्डेय डिप्टी कलेक्टर इंचार्ज कंट्रोल रूम एसीपी कैसरबाग आई पी सिंहए प्रभारी निरीक्षक कैसरबाग दीनानाथ मिश्रा चौकी इंचार्ज चाइना बाजार कैसरबाग अनिल कुमार सिंह आदि सहित स्थानीय ड्यूटी मे लगे पुलिस कर्मी मुख्य रूप से रहेष्। मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों ने कोरोना महामारी के विरुद्ध एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की। कोरोना के इस आपदा काल मे समाज सेवा में अग्रणी रही संस्थाओ में एक रही संस्था उम्मीद के संस्थापक बलबीर सिंह मान एवं संयुक्त सचिव आराधना सिंह सिकरवा समाज सेवी मुरलीधर आहूजा आईना अध्यक्ष नजम हसन टीम केयर इंडिया के अध्यछ शहजादे कलीन पुष्पेंद्र सोनकर आदि सहित सिविल डिफेंस टीम को भी कोरोना फाइटर के रूप में अंग वस्त्र उढ़ाकर सम्मानित किया गयाष्।
इस अवसर पर सलाम लखनऊ संस्था द्वारा जो समाज में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए काम करती है उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के समाज सेवा के कार्यो से प्रभावित होकर एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद और सचिव जुबेर अहमद को प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र उढ़ा कर उन्हे भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री अब्दुल वहीद सचिव जुबेर अहमदए मुरलीधर आहूजा, डॉ एस अब्बासए संजय गुप्ताए राहुलए अतहर रजा एविजय गुप्ताए इमरानए अनिल कुमारए पुष्पेंद्र सोनकरए सफदर अलीए अब्दुल मोईदए अमरजीत सिंहए अवधेश सोनकरए विजय गुप्ता आदि रहे