लाक डाउन के 60 दिन पूरे 24 घण्टो के दौरान मिले 6654 नए मरीज़ पूरे देश मे मरीज़ो की संख्या हुई सवा लाख के पार

लाक डाउन के 60 दिन पूरे 24 घण्टो के दौरान मिले 6654 नए मरीज़ पूरे देश मे मरीज़ो की संख्या हुई सवा लाख के पार

यूपी मे 24 घण्टो के दौरान मिले 220 नए मरीज़ आकड़ा पहुॅचा 57 सौ के पार


लखनऊ।  कोविड 19 कोरोना वायरस का कहर देश मे लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना वायरस के मामले मे 30 जनवरी के बाद से अब तक देश मे 24 घण्टो के दौरान मरीज़ो की कुल संख्या मे जुड़ने वाले नए मरीज़ो का पिछले 24 घण्टो के दौरान जो आकड़ा सामने आया है वो आकड़ा अब तक का सबसे बड़ा आकड़ा है । पूरे देश मे पिछले 24 घण्टो के दौरान 6 हज़ार 654 नए मरीज़ मिले 24 घण्टो के दौरान इतनी बड़ी संख्या में पहले कभी मरीज़ नही मिले है मरीज़ो की सख्या अब देश मे सवा लाख के भी पार पहुॅच गई है । पिछले 24 घण्टो के दौरान पूरे देश मे 137 लोगो की मौत हुई है देश मे कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब 3 हज़ार 720 हो गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित होकर ठीक होने वाले मरीजो की गिनती 51 हज़ार 784 हो गई है। महाराष्ट्र से भी पिछले 24 घण्टो के दौरान डराने वाले आकड़े सामने आए है महाराष्ट्र मे 24 घण्टो के दौरान कोरोना वायरस के 2 हज़ार 940 नए मामले सामने आने के बाद मरीज़ो की कुल संख्या बढ़ कर 44 हज़ार 582 हो गई है। महाराष्ट्र मे पिछले 24 घण्टो के दौरान 63 मौते होने के बाद मरने वालो की संख्या अब 1517 हो गई है । महाराष्ट्र मे कोरोना वायरस के 12 हज़ार 583 मरीज़ अब तक ठीक हुए है। दूसरे नम्बर पर चल रहे तमिल नाडू मे मरीज़ो की संख्या 14 हज़ार के पार हो गई है गुजरात मे कोरोना के मरीज़ो की संख्या 13 हज़ार के पार दिल्ली में 12 हज़ार के पार राजस्थान मे 6 हज़ार के पार मध्य प्रदेश में 6 हज़ार के पार मरीज़ो की संख्या पहुॅ गई है । कोरोना वायरस के मामले मे लगतार सातवें नम्बर पर चल रहे देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस के पिछले 24 घण्टो के दौरान 220 नए मरीज़ मिलने से यहंा कुल मरीज़ो की संख्या बढ़ कर अब 5 हज़ार 735 हो गई है। उत्तर प्रदेश मे पिछले 24 घण्टो के दौरान 14 लोगो की मौत के बाद मरने वालो की संख्या अब बढ़ कर 152 हो गई है । उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस के मरीज़ो के ठीक होने का प्रतिशत देश के अन्य राज्यो से बेहतर है यहंा कुल मरीज़ो मे से अब 3 हज़ार 238 मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो चुके है। उत्तर प्रदेश मे कोरोना से ग्रसित मरीज़ो के ठीक होने का प्रतिशत 50 से काफी अधिक है । पिछले दो महीने से लगातार चल रहे पूरे देश मे लाक डाउन के बावजूद कोरोना वायरस के तेज़ी से बढ़ते हुए मामले बड़ी चिन्ता का विषय है । लाक डाउन का चाौथा चरण चल रहा है और चाौथे चरण के लाक डाउन मे बिगड़ी हुई अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार द्वारा कुछ राहते दी गई थी लेकिन देश की जनता को थोड़ा बहोत कारोबार ज़रूर मिलने लगा है कोरोबार के साथ कोरोना का खतरा अब तेज़ी से बढ़ रहा है । देशवासियो का मानना है कि सोशल डिस्टेंिसग पूरे देश मे ज़्यादा समय तक बनाए रखना कठिन काम है सोशल डिस्टेंिसग ही एक मात्र कोरोना से बचाव का विकल्प है इस लिए जब तक कोरोना वायरस की दवा नही बनती तब तक कोरोना पर काबू पाना बहोत मुश्किल है हालाकि हिन्दुस्तान के साथ ही पूरी दुनिया मे कई देश कोरोना वायरस की दवा खोजने मे पूरी शिददत से जुटे हुए है। उम्मीद जताई जा रही है कि कोरोना वायरस की दवा भारत के वैज्ञानिक जल्द खोजने मे कामयाब होगें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up