लाक डाउन के बाद पूरे देश के सभी धर्म स्थलो मे आम लोगो के प्रवेश को पूरी तरह से बन्द कर दिया गया था लेकिन धर्म स्थलो की देखरेख करने वाले धर्म स्थलो की साफ सफाई के लिए कुछ लोगो को धर्म स्थलो के अन्दर रहने की छूट दी गई थी । ऐसे ही ये तीन कर्मचारी है लखनऊ की दरिया वाली मस्जिद के जावेद हुसैन, मेराज हुसैन और रिंकू । ये तीन कर्मचारी मस्जिद प्रागढ़ मे साफ सफाई की व्यवस्था को पूरी तरह से चाौकस रखने के साथ ही यहा मस्जिद और रौज़े पर ज़ियारत के लिए आने वाले श्रद्धालुओ को बाहर से ही लौटा रहे है । हालाकि लाक डाउन की अवधि मे श्रद्धालु यहां इक्का दुक्का ही आते हुए देखे गए जिन्हे भी इन ज़िम्मेदार कर्मचारियो की मुस्तैदी से रौज़े के अन्दर प्रवेश नही दिया गया ।
