उत्तर प्रदेश मे 24 घण्टो मे बढ़े 340 मरीज़ 11 की हुई मौत कुल मरीज़ 5515
लखनऊ। इन्टर नेशन बीमारी कोविड 19 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश मे लागू किए गए लाक डाउन के आज 59 दिन पूरे हो गए । लाकडाउन के 59वें दिन पूरे देश मे मरीज़ो का आकड़ा एक लाख 18 हज़ार के पार पहुॅच गया है । पूरे देश मे पिछले 24 घण्टो मे 6 हज़ार 88 नए कोरोना के मरीज़ मिले है मरने वालो का आकड़ा भी बढ़ गया है मरने वालो की संख्या बढ़ कर अब 3 हज़ार 583 हो गई है। पूरे भारत मे कोरोना वायरस के 40 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ ठीक हुए है। कोरोना वायास के मामले मे लगातार सातवें नम्बर पर चल रहे उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घण्टो के दौरान कोरोना वायरस के 340 नए मरीज़ सामने आने के बाद कुल मरीज़ो की संख्या बढ़ कर 5 हज़ार 515 हो गई है उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस की चपेट मे आकर मरने वालो की संख्या बढ़ कर 138 हो गई है पिछले 24 घण्टो के दौरान 11 लोगो की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश मे कुल मरीज़ो मे से 3 हज़ार 204 मरीज़ पूरी तरह से ठीक भी हो चुके है। कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले मे पहले नम्बर पर चल रहे महाराष्ट्र मे पिछले 24 घण्टो के दौरान कोरोना वायरस के 2 हज़ार 345 नए मरीज़ मिलने के बाद कुल मरीज़ो की संख्या बढ़ कर अब 41 हज़ार 642 हो गई है यहां पिछले 24 घण्टो के दौरान कोरोना वायरस से 64 लोगो की जान गई है मरने वालो की संख्या यहंा बढ़ कर अब 1 हज़ार 454 हो गई है। देश मे कोरोना वायरस के मामले बडे पैमाने पर ऐसे समय पर ब़ढ रहे है जब पूरे देश मे लाक डाउन है मरीजो के बढ़ने का एक बड़ा कारण प्रवासी मज़दूर बताए जा रहे है। हालाकि लाक डाउन का चाौथा चरण शुरू होते ही पूरे देश मे लोगो को सरकार ने नियम शर्तो के साथ कई तरह की सहुलिते दी है ताकि लोगो के लम्बे समय से बन्द पड़े कारोबार फिर से शुरू हो सके । पूरे देश मे लागू किए गए लाक डाउन के आज 59 दिन हुए है जबकि 19 दिन पहले यानि लाक डाउन के तीसरे चरण के आखिरी दिन लाक डाउन का जो असर था वो कोरोना वायरस के खातमे के लिए अच्छा माना जा रहा था लेकिन 41 वें दिन जब से शराब के ठेके खोले गए तब से लाक डाउन के दौरान लगातार पूरे देश मे सोशल डिस्टेंिसग का उलंघन देखा गया है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अभी तक पूरी दूनिया मे कही भी इसकी दवा का अविष्कार नही हुआ है इस लिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंिसग ही उपाए माना गया था लेकिन शराब की दुकाने खुलने के बाद दिन पे दिन हालात बिगड़ते गए और सोशल डिस्टेसिंग के उलंघन की खबरे लगातार मिलती रही । चाौथे चरण मे सबसे बड़ी समस्या प्रवासी मज़दूर बन कर सामने आए लाखो की संख्या मे प्रवासी मज़दूर देश के कई शहरो से अपने अपने घरो की तरफ बिना रेल और बस के ट्रको साईकिलो पर सवार होकर या फिर पैदल ही निकल पड़े तो सरकार के हाथ पाॅव फूल गए सरकार ने प्रवासी मज़दूरो को उनके घरो तक पहुॅचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई और हज़ारो बसो को भी लगाया लेकिन मज़दूरो की संख्या के सामने सरकार के ये सभी इतिज़ाम नाकाफी नज़र आए । मज़दूरो का पलायन लगातार जारी है । कोरोना वायरस के खतरे के बीच पलायन कर रहे मजबूर प्रवासी मज़दूर बेबस दिखे इन्ही मज़दूरो मे तमाम ऐसे मज़दूर भी मिले है जिनमे कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि भी हुई है ऐसे मे जहंा जिस गाॅव मे ये मज़दूर पहुॅच रहे है वहां भी अब कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है।