सात राज्यों की 26 सीटों में से 12 पर शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा में मौजूदगी और मजबूत हुई है। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में कांटे के मुकाबले के बीच 9 सीटें जीती है जिनमें से एक विपक्ष की तरफ से संयुक्त रूप से उतारे गए बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार की हार भी शामिल है।
वित्त मंत्री अरूण जेटली, बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव और अभिनेत्री से राजनेता बनी जया बच्चन की समाजवादी पार्टी से जीत ये उत्तर प्रदेश के चुनाव में प्रमुख चेहरे थे।
चुनाव आयोग ने फरवरी में 17 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव की घोषणा की थी और 10 राज्यों के 33 उम्मीदवार बिना किसी विरोध के चुन लिए गए थे। शुक्रवार को 7 राज्यों की 26 सीटों के लिए चुनाव कराया गया। इनमें से बीजेपी ने बीजेपी ने 28 सीटें जीती है। जिसके बाद राज्यसभा में जहां एनडीए अल्पसंख्यक है वहां पर 11 सीटों में इजाफा हुआ है।