पीड़ित ने कंट्रोल रूम पर पुलिस को दी सूचना मौके से पुलिस ने चार खोखा कारतूस व रिवाल्वर किया बरामद

लखनऊ। आशियाना थाना इलाके में गुरुवार देर रात पड़ोसियों के बीच हुए मामूली विवाद में पांच राउंड चली गोली की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पीड़ित ने कंट्रोल रूम पर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके से चार खोखा कारतूस व रिवाल्वर बरामद करने के साथ धटना में शामिल आरोपी पिता पुत्र को हिरासत में ले लिया। स्थानीय पुलिस ने पीड़ित की नामजद शिकायत पर आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ प्राणघाती हमला, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी समेत एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा दिया है।
आशियाना थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एन1 में गुरुवार देर शाम पड़ोसियों के बीच हुए मामूली विवाद में लाइसेंसी असलहे से पांच राउंड गोली हवाई फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त कर दिया। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके से चार खोखा कारतूस बरामद किया है। पीड़ित अरविंद कुमार गौड़ पुत्र बृजनाथ गौड़ निवासी सेक्टर एन1 ने पड़ोसी सुभाष दि्वेदी उर्फ रामू व उनके बेटे पेशे से अधिवक्ता आकाश द्विवेदी व रजनीकांत के खिलाफ मारपीट, जातिसूचक गाली गलौज व प्राणघाती हमले का आरोप लगा नामजद लिखित शिकायत की है। स्थानीय पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी पिता पुत्र को हिरासत में लेकर लाइसेंसी असलहा बरामद कर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।