लाक डाउन के 58 दिन पूरे मरीजो का आकड़ा पहुॅचा एक लाख 12 हज़ार के पार

लाक डाउन के 58 दिन पूरे मरीजो का आकड़ा पहुॅचा एक लाख 12 हज़ार के पार

उत्तर प्रदेश मे पिछले 24 घण्टो मे बढ़े 249 मरीज़ यूपी में मरने वालो की संख्या हुई 127


लखनऊ।  58 दिन पहले पूरे देश मे कोविड 19 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू हुए लाक डाउन का पालन देश की जनता लगातार कर रही है । लाक डाउन मे देश की जनता अपने घरो के अन्दर रह कर कोरेना वायरस से जंग कर रही है लेकिन कोरोना के मामले है कि थमने का नाम नही ले रहे है । लाक डाउन के 58वें दिन पूरे देश मे कोरोना वायरस के मरीज़ो की संख्या मे भारी इज़ाफा देखने को मिला है पिछले 24 घण्टो के दौरान देश मे कोरोना वायरस के 5 हज़ार 609 नए मामले सामने आने के बाद पूरे देश मे मरीज़ो की संख्या बढ़ कर 1 लाख 12 हज़ार 359 हो गई है। पूरे देश मे अब तक कोरोना वायरस 34 सौ 35 लोगो की जान ले चुका हैं जबकि पूरे भारत मे अब तक मिले कुल मरीज़ो मे से 45 हज़ार 3 सौ लोग पूरी तरह से स्वथ्य भी हो चुके है। कोरोना वायरस के मामले मे लगातार उत्तर प्रदेश सातवें नम्बर पर चल रहा है उत्तर प्रदेश मे पिछले 24 घण्टो मे कोरोना के 249 नए मामले सामने आए है पूरे प्रदेश मे मरीज़ो की संख्या बढ़ कर अब 5 हज़ार 175 हो गई है जबकि आधे से ज़्यादा 3 हज़ार 66 मरीज़ अब तक ठीक भी हो चुके है । उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस की चपेट मे आकर मरने वाले लोगो की संख्या बढ़ कर अब 127 हो गई है। कोरोना के संक्रमण के मामले मे पहले नम्बर पर महाराष्ट्र अभी भी है यहा कोरोना के मरीज़ो की संख्या अब बढ़ कर 39 हज़ार 297 हो गई है पिछले 24 घण्टो के दौरान महाराष्ट्र में 65 लोगो के मरने की खबर है यहा मरने वालो का आकड़ा अब बढ़ कर 13 सौ 90 हो गया है । पिछले कई दिनो से देखा जा रहा है कि कोरोना के मामलो मे तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है इज़ाफे की एक बड़ी वजह प्रवासी मज़दूरो का पलायन बताया जा रहा है। लाक डाउन के 58वें दिन भी देश के अलग अलग शहरो से प्रवासी मज़दूरो की दर्दनाक तस्वीरे सामने आई है। हालाकि देशवासियो की परेशानी को देखते हुए सरकार ने देश की जनता को लाक डाउन मे कई तरह की सहुलियते दी है । 30 जनवरी को भारत मे कोरोना वायरस का पहला मरीज़ मिला था करीब 110 दिनो मे मरीज़ो की संख्या 1 से बढ़ कर 1 लाख 12 हज़ार के भी पार होना बढ़ी चिन्ता की बात है। लाक डाउन के 59वें दिन रमज़ान के महीने का आखरी जुमा यानि अलविदा जुमा है अलविदा की नमाज़ वैसे तो किसी भी मस्जिद मे ंअदा नही की जाएगी लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे अलविदा जुमा की सबसे बड़ी नमाज़ पुराने लखनऊ मे टीले वाली मस्जिद मे अदा की जाती है अलविदा जुमा मे यहंा करीब एक लाख लोग एक साथ नमाज़ पढ़ने के लिए आते थे नमाज़ के दौरान लखनऊ पुलिस सुरक्षा के व्यापक इन्तिज़ाम करती थी मस्जिद के आस-पास के रास्तो को आम लोगो के लिए नमाज़ के समय से कुछ पहले बन्द कर दिया जाता था लेकिन क्यूकि इस बार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लाक डाउन है और पूरे देश के सभी धर्म स्थल बन्द है इस लिए धर्म गुरूओ ने पहले ही मुस्लिम समुदाय से अलविदा जुमा और ईदुल फित्र की नमाज़ को अपने अपने घरो मे अदा करने की अपील की है। अलविदा जुमा से एक दिन पूर्व ही पुलिस के अफसरो ने सुरक्षा का जाएज़ा भी लिया हालाकि देश के सभी धर्मो के लोग कोरोना वायरस से मिल कर लड़ रहे है जब से लाक डाउन लागू हुआ है तब से सभी धर्मो के बड़े त्योहर पड़े है लेकिन सभी धर्मो ने समझदारी और एकता का परिचय देते हुए अपने धार्मिक कार्यक्रमो को धर्म स्थलो पर न करके अपने अपने घरो मे ही किए है । मुस्लिम समाज का मानना है कि 12 महीनो मे से सबसे महत्वपूर्ण रमज़ान के महीने मे कोरोना वायरस की वजह से मस्जिदो मे नमाज़ नही हुई ऐसे हालात मे जब पूरी दुलिनया मे कोरोना वायरस का खतरा है तब ईद की नमाज़ भी ज़रूरी नही है लोगो ने अलविदा जुमा और ईदुल फित्र की नमाज़ भी अपने अपने घरो के अन्दर ही अदा करने का फैसला लिया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up