नाका थाना क्षेत्र के गणेशगंज मे रहने वाली नसरीन बानो वैसे तो 20 वर्षो से अकबरी गेट के पास सड़क के किनारे ज़मीन मे अपनी अन्डर गार्मेन्ट की दुकान लगातीं थी लेकिन जनता क्र्फयू से एक दिन पहले से बन्द उनकी दुकान आज तक नही खुल पाई । नसरीन बानो के पति मोहम्मद वसी नेत्रहीन है पाॅच लोगो के परिवार की ज़िम्मेदारी उनही पर है और पिछले दो महीनो से उनका कारोबार बन्द है इस लिए आज उन्होने किराए पर एक ठेलिया ली जिस पर उन्होने अन्डर गार्मेन्ट की दुकान सजाई और बेटे अमन के साथ नख्खास ठेलिया लेकर पहुॅच गई । नसरीन कोरोना वायरस से बचाव के लिए बनाए गए नियम का पालन करते हुए अपने साथ मे सेनेटाईज़र स्प्रे रख्खे हुए है और अपने मुंह पर मास्क लगा कर अन्डर गार्मेन्ट बेच रही है जब भी उनकी ठेलिया के पास कोई ग्राहक आता है भले ही वो उनकी दुकान पर खरीदारी न करे लेकिन नसरीन उनके हाथो को स्प्रे से सेनेटाईज़ करना नहीं भूलती है। नसरीन बानो कहती है कि हम भले ही कोरोना वायरस को समाप्त नही कर सकते है लेकिन सजग रह कर कोरोना के खतरे से बच ज़रूर सकते है इसी लिए वो अपने साथ ठेलिया पर सेनेटाईज़ स्प्रे लेकर आई है । नसरीन कहती है कि लाक डाउन से पहले वो ज़मीन पर अपनी दुकान लगा कर 3 सौ से 4 सौ रूपए कमा लेती थी लेकिन दो महीने तक कारोबार बन्द होने से उनका परिवार मुसीबत मे आ गया तो उन्होने ठेलियां पर ही दुकान लगाने की जुगाड़ कर ली । नसरीन कहती है कि मेहनत मे कोई शर्म नही करनी चाहिए नसरीन ने कहा कि अच्छे दिन नही रहे तो बुरे दिन भी नही रहेंगे ।
