लाक डाउन के 57 दिन हुए पूरे

लाक डाउन के 57 दिन हुए पूरे

उत्तर प्रदेश मे 24 घण्टो के दौरान बढ़े कोरोना के 321 नए मरीज़ 5 की हुई मौत


लखनऊ मे मिले 12 मरीज़ एक की हुई मौत लखनऊ में आज भी दिखी भीड़


लखनऊ।  इन्टर नेशनल बीमारी कोविड 19 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश मे लागू किए गए लाक डाउन के आज 57 दिन पूरे हो गए लेकिन देशवासियों की कोरोना के प्रति इतनी सावधानियों के बावजूद भी कोरोना के मामले देश मे लगातार तेज़ी से बढ़ रहे है। पिछले 24 घटो के दौरान देश मे 5 हज़ार 611 नए मामले सामने आए है । कोरोना के मरीज़ो की संख्या पूरे देश मे अब 1 लाख 6 हज़ार 750 हो गई है मरने वालो का आकड़ा भी लगातार बढ़ ही रहा है मरने वालो की संख्या भी आज 33 सौ 3 हो गई है जबकि कोरोना से ठीक होने वाली मरीज़ो की संख्या 42 हज़ार 298 हो गई है। कोरोना वायरस के मामले मे देश मे सातंवे नम्बर पर चल रहे उत्तर प्रदेश मे पिछले 24 घण्टो के दौरान 321 नए मरीज़ मिले है यहंा मरीज़ो की संख्या अब बढ़ कर 4 हज़ार 926 हो गई है उत्तर प्रदेश मे पिछले 24 घण्टो मे कोरोना वायरस ने 5 लोगो की जान ली है मरने वालो का आकड़ा भी प्रदेश मे अब 123 हो गया है। यहा कोराना वारस की चपेट मे आकर ठीक होने वाले लोगो की संख्या 2 हज़ार 918 है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की अगर बात करे तो यहंा पिछले 24 घण्टो मे कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए है लखनऊ मे कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है इस तरह से राजधानी लखनऊ मे कोरोना वायरस से अब तक दो लोगो की जाने जा चुकी है। हालाकि राजधानी लखनऊ मे प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है कोरोना वायरस के मरीज़ो के मिलने वाले लखनऊ के सभी हाट स्पाटो मे प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है और वहंा सेनेटाईज़ेशन का काम भी लगातार किया जा रहा है । लखनऊ के हाट स्पाटो की निगरानी के लिए वैसे तो पुलिस कर्मी कर रहे है साथ ही सीसीटीवी कैमरो से भी हाट स्पाट इलाको की निगरानी जारी है । कोरोना वायरस के मामले मे प्रशासन फूंक फूंक कर कदम रख रहा है । लाक डाउन का चाौथा चरण शुरू होते ही सरकार ने जनता को कई सुविधाए दी है लेकिन जनता को सुविधा देने से पहले प्रशसन ने दुकाने खुलवाने की पूरी रणनिति तैयार की है ताकि लोगो के कारोबार भी चलते रहे और सोशल डिस्टेंिसग भी बनी रहे इसके लिए दुकानो और बाज़ारो को बारी बारी से खोलने की रणनिति बनाई गई है इसी रणनिति के तहत गुरूवार से लखनऊ मे दुकाने खोले जाने की तैयारी भी की गई है । कोरोना वायरस ऐसा वायरस है जो न किसी जाति विशेष पर प्रहार करता है न किसी धर्म विशेष पर और न ही किसी व्यक्ति विशेष पर इस वायरस की ज़द मे पुलिस कर्मी भी आ चुके है सफाई कर्मी और डाक्टर भी आ चुके है हालाकि डाक्टर पुलिस कर्मी और सफाई कर्मियो को सरकार ने पहले ही कोरोना वारियर्स से खिताब से नावाज़ते हुए उन्हे कोरोना से बचाव के लिए तमाम उपकरण भी उपलब्ध कराए है लेकिन आम जनता के लिए सरकार द्वारा कोई खास उपकरण तो मुहैया नही कराए गए है लेकिन हां सोशल डिस्टेंिसंग और साफ सफाई के लिए सरकार लगातार जनता को जागरूक कर रही है। 57 दिन के बाद जब शहर की दुकाने खुलेंगी तो ये जनता की भी ज़िम्मेदारी बनती है कि जनता खुद भी सजग रहे और सरकार द्वारा बताए गए उपायो का अक्षरशः पालन करते हुए खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरो को भी सुरक्षित रख्खे। हालाकि लाक डाउन के 57वें दिन शहर लखनऊ मे कुछ ज़्यादा ही भीड़भाड़ देखने को मिली मुख्य बाज़ार भले ही बन्द थे लेकिन गली कूचो की तमाम दुकाने खुली देखी गई जहां ग्राहक कोरोना वायरस से बेखौफ होकर भीड़ की शक्ल मे खरीदारी करते हुए भी देखे गए। हालाकि सरकार का काम है जागरूक करना और जनता का काम है सरकार की गाईड लाईन पर अमल करना देश की जनता लाक डाउन का पालन कर भी रही है लेकिन लाक डाउन के 41वें दिन से देखा जा रहा है कि कुछ लोग कोरोना वायरस के प्रति लापरवाह हो गए है ये लापरवाही उनको भी भारी पड़ सकती है जो लोग कोरोना वायरस को हलके मे ले रहे है और इन लोगो के सम्पर्क मे रहने वाले तमाम लोग भी कोरोना के खतरे मे पड़ सकते है । ज़रूरत है संयम और होशियारी की अगर देश के सभी लोग संयमित होकर सरकार की गाईड लाईन पर अमल करेगे तो उम्मीद है कि करोना वायरस का प्रकोप धीरे धीरे समाप्त हो जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up