पूरे भारत में कोरोना के मरीज़ो का आकड़ पहुॅच एक लाख के पार
लखनऊ । लाक डाउन के 56 दिन पूरे होने पर आज पूरे देश मे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ो की संख्या एक लाख के पार हो गई । पूरे देश मे मरीज़ो की संख्या अब 1 लाख 1 हज़ार 139 हो गई है। पूरे देश मे कोरोना वायरस से मरने वाले मरीज़ो की संख्या बढ़ा कर 3 हज़ार 163 हो गई है जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 39 हज़ार 174 मरीज़ अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके है। कोरोना वायरस के मामलो मे लागातार सातवें नम्बर पर चल रहे उत्तर प्रदेश मे पिछले 24 घण्टो मे 346 नए मरीज़ो का इज़ाफा हुआ है यहंा मरीज़ो की संख्या बढ़ कर 4 हज़ार 605 हो गई है उत्तर प्रदेश से अच्छी खबर ये है कि पिछले 24 घण्टो के दौरान 346 मरीज़ बढ़े है लेकिन पिछले 24 घण्टो मे ही 342 मरीज़ पूरी तरह से ठीक भी हुए है इस तरह से अगर देखा जाए तो जितने नए मामले आए है करीब करीब उततने ही मरीज्त्र ठीक हुए है । पूरे देश मे कोरोना वायरस के मामले मे पहले नम्बर पर चल रहे महाराष्ट्र मे पिछले 24 घण्टो के दौरान 2005 कोरोना के नए मरीज़ सामने आए है यहंा मरीज़ो की संख्या बढ़ कर अब 35 हज़ार 58 हो गई है जबकि पिछले 24 घण्टो मे यहा 749 मरीज़ ठीक हुए है तो 51 लोगो की कारेानेा की चपेट मे आने से मौत भी हुई है। राज्य सरकारो की तरफ से जारी की गई गाईड लाईन के बाद आज चाौथे चरण के लाक डाउन के 56वें दिन सड़को पर भीड़ कुछ ज़्यादा ही नज़र आई रोज़ के मुकाबले आज दुकाने भी ज़्यादा खुली थी और सड़क पर चलने वाले लोग भी पहले से ज़्यादा संख्या मे नज़र आ रहे थे । शहर की सीमाओ पर पुलिस तो मुस्तैद नज़र आई लेकिन चेंकिग मे ढील ज़रूर देखी गई। लखनऊ शहर मे आज लाक डाउन के 56वें दिन पहले के मुकाबले सड़क पर भीड़ ज़्यादा देखी गई अगर शहर की सभी दुकाने खोल दी जाती तो शायद लाक डाउन का पता इस लिए न चलता क्यूकि सड़क पर चलने वाले लोगो की भीड़ इतनी थी जैसे किसी बन्दी वाले दिन हुआ करती है । शहर के मुख्य बाज़ार आज भी बन्द रहे लेकिन शहर मे आज गली मोहल्लो मे कपड़े चूड़ी चप्पल की दुकाने खुली देखी गई । ईद का त्योहार अब सिर्फ पाॅच दिन दूर है ईद की खरीदारी अभी तक किसी ने भी नही की है बाज़ार अगर ईद से पहले खुल भी गए तो इस बार ईद की खरीदारी न के बराबर ही रहने की सम्भावना है क्यूकि लगातार दो महीनो से सभी के कारोबार बन्द है ऐसी हालत मे जब गरीबो के कारोबार बन्द रहे तब लोग अपनी जमा पूंजी को बैठे बैठे खा गए लाखो गरीबो के पास अब घर चलाने के लिए भी पैसे नही बचे है ऐसे हालत मे अगर शहर के मुख्य बाज़ारो को पूरी तरह से खोल भी दिया जाए तो लाखों गरीबो के पास ईद की खरीदारी करने के लिए पैसे ही नही है। वैसे भी मुस्लिम धर्म गुरूओ ने ईस बार ईद को बहोत ही सादगी पूर्ण तरीके से मनाने के लिए लोगो से अपीले जारी कर दी है मुस्लिम धर्म गुरूओ ने लोगो से कहा है कि लाक डाउन लागू होने की वजह से ईस बार न तो ईदगाह मे ही नमाज़ होगी और न ही किसी मस्जिद मे ही नमाज़ होगी मुस्लिम धर्म गुरूओ ने लोगो से अपील की है कि इस बार ईद के त्योहार मे नए कपड़े पहनने से बचे और ईद के त्योहार मे न तो खुद ही किसी के घर जाए और न ही किसी को अपने घर मे बुलाए इसके अलावा ईद के त्योहार मे इस बार एक दूसरे से गले मिलने से भी मुस्लिम धर्म गुरूओ ने मना किया है ताकि सोशल डिस्टेंिसग बनी रहे और कोरोना का खतरा किसी इन्सान के पास से भी न गुज़रे।