गुजरात से आया युवक जाॅच के लिए लगाता रहा गुहार किसी ने नही सुनी फरियाद

गुजरात से आया युवक जाॅच के लिए लगाता रहा गुहार किसी ने नही सुनी फरियाद


पूरे देश मे लागू किए गए लाक डाउन के बाद लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र के कशमीरी मोहल्ला का रहने वाला 22 वर्षीय सलमान गुजरात के अमदाबाद मे ही फंस गया था सलमान लाक डाउन के 53वें दिन ट्रक पर सवार होकर किसी तरह से अहमदाबाद से अपने घर पहुॅचा । जागरूक सलमान ये चाहता था कि उसकी जाॅच हो जाए ताकि दूसरे लोग भी अपने आपको सुरक्षित महसूस करे सलमान की मंा आसिफुन कशमीरी मोहल्ला वार्ड के पार्षद तनवीर हुसैन के पास पहुॅची और उन्होने अपने बेटे की जाॅच कराए जाने के लिए उनसे निवेदन किया तो पार्षद ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए नगर निगम के सतेन्द्र कुमार कटियार से सम्पर्क किया लेकिन उन्होने अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए स्थानीय पुलिस से सम्पर्क करने की सलाह देते हुए गुजरात से आए युवक को सेल्फ कोरन्टीन रहने की सलाह दे डाली अपने क्षेत्रवासियो की सेहत की सुरक्षा के लिए गम्भीर पार्षद ने तुरन्त ही कशमीरी मोहल्ला चाौकी इन्चार्ज राजेश सिंह को जानकारी देी तो उन्होने भी पार्षद द्वारा दी गई गम्भीर जानकारी को हल्के मे लेते हुए युवक को अपने घर मे ही 14 दिनो तक कोरन्टीन रहने की सलाह दे दी चाौकी इन्चार्ज ने पार्षद को बताया की वो युवक के अन्दर 14 दिनो मे होने वाले बदलाव पर नज़र रख्खे और अगर युवक की सेहत मे कुछ गड़बड़ी होती है तो वो तत्काल स्वाथ्य विभाग को सूचित करे। नगर निगम और पुलिस की टाल मटोल वाली नीति से हताष पार्षद तनवीर हुसैन का कहना है कि 53 दिनो से हम लोगो की जागरूकता से हमारे इलाके मे एक भी कोरोना का मरीज़ नही मिला है लेकिन आज नगर निगम और पुलिस की जो लापरवाही देखी है उससे लगता है कि कोरोना को लेकर पुलिस और नगर की लापरवाही से हमारा क्षेत्र भी खतरे मे पड़ सकता है। तनवीर हुसैन का कहना था कि ये बहोत अच्छी की बात है कि सलमान ने खुद अपनी जाॅच की बात कही है लेकिन ये अफसोस की बात है कि सतेन्द्र कटियार और चाौकी इन्चार्ज ने टाल मटोल करते हुए जाॅच से पल्ला झाड़ लिया। तनवीर हुसैन का कहना है कि अफसर जाॅच कराने मे टाल मटोेल कर रहे है और जाॅच कराने के लिए इच्छुक युवक अपनी जाॅच करा कर खुद को और अपने आसपास के लोगो को सुरक्षित रखना चाहता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up