कोरोना के मामलो मे सातवें नम्बर पर उत्तर प्रदेश मिले अब तक 4 हज़ार 57 मरीज़
लखनऊ। कोविड 19 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए लाक डाउन के आज 53 दिन मुकम्मल हो गए । तीसरे चरण का लाक डाउन समाप्त होने मे महज़ एक दिन का समय और शेष रह गया है लेकिन कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार और देशवासियो की 53 दिनो की मशक्कत के बावजूद शनिवार शम 4 बजे तक पूरे देश मे कोरोना वायरस के मरीज़ो का आकड़ा 86 हज़ार के करीब पहुॅच गया । कोरोना के मरीज़ो का आकड़ा सरकार और देशवासियों को परेशान करने वाला है क्यूकि पिछले 53 दिनो से सरकार और देशवासी इसी कोशिश मे लगे है कि देशवासी लाक डाउन की अवधि मे अपने अपने घरो मे रहे और कोरोना वायरस विस्तार न ले सके लेकिन मरीज़ो का आकड़ा 86 हज़ार के करीब पहुॅच ही गया। पूरे देश मे कोरोना वायरस से मरने वाले लोगो का आकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है पूरे देश मे अब तक कोरोना के संक्रमण के कारण 27 सौ 52 लोग अपनी जान गंवा चुके है लेकिन इस बीच बड़ी राहत की बात ये सामने आई है कि कोरोना वायरस की चपेट मे आकर पूरी तरह से ठीक होने वाले लोगो की संख्या 30 हज़ार से ज़्यादा है। पूरे देश मे अब तक कोरोना वायरस ने करीब 86 हज़ार लोगो को अपनी चपेट मे लिया इन 86 हज़ार मरीज़ो मे 29 हज़ार मरीज़ अकेले महाराष्ट्र से है महाराष्ट्र मे अब तक 1 हज़ार 68 लोगो की मौत भी हो चुकी है। कोरोना के मरीज़ो के मामले मे उत्तर प्रदेश सांतवे नम्बर पर है । उत्तर प्रदेश मे अब तक 4 हज़ार 57 लोगो मे कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है कोरोना वायरस से मरने वालो का आकड़ा यहंा 95 हो गया है जबकि कुल मरीज़ो मे आधे से ज़्यादा 21 सौ 65 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके है। इस बीच पूरे देश मे मज़दूरो के पलायन का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है प्रवासी मज़दूरो के पलायन मे रोज़ दुर्घटनाए भी देखने को मिल रही है लाक डाउन के दौरान मज़दूरो से भरे ट्रक की अब तक की सबसे बड़ी दुर्घटना की खबर औरेया से आई है यहा एक ट्रक और बस मे हुई टक्कर मे करीब 24 मज़दूरो की मौत हो गई और 25 से ज़्यादा मज़दूर गम्भीर रूप से घायल हुए है। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश दिए है कि किसी भी मज़दूर को पैदल या साईकिल से लम्बा सफर न करने दिया जाए ऐसे मज़दूरो के लिए स्थानीय प्रशासन उनको उनके घरो तक पहुॅचाने के लिए गाड़ियो का प्रबन्ध करे ताकि मज़दूर सुरक्षित अपने आपने घर पहुॅच सके।
मुख्यमंत्री के आदेश का असर भी दिखने लगा है शनिवार को लखनऊ मे कई स्थानो पर परदेसी मज़दूरो को उनके घरो तक पहुॅचाने के लिए पुलिस प्रशासन ने गाड़ियां उपलब्ध कराई। ऐसे तमाम लोग पुलिस को शहर मे ही मिल गए जो लाक डाउन के बाद पूरी तरह से बेरोज़गार थे और उनके सामने खाने का गम्भीर संकट भी था कुछ मज़दूर ऐसे भी पुलिस ने चिन्हित किए जो दिल्ली या अन्य राज्यो से अपने अपने घरो के लिए जाने के लिए पैदल साईकिल से या फिर ट्रक पर सवार होकर निकले थे और लखनऊ मे आकर ठहर गए थे ऐसे तमाम मज़दूरो को उनके घरो को पहुॅचाने की व्यवस्था भी आज लखनऊ पुलिस द्वारा की गई थी। प्रवासी मज़दूरो के साथ बूढ़े बुज़ुर्ग भी थे बिमार महिलाए भी थी और मासूम बच्चे भी थे । मजबूरी की हालत मे सड़को के किनारे बैठे मिले सैकड़ो लोगो के खाने के लिए पुलिस और सामाजिक संस्थाओ द्वारा भोजन का प्रबन्ध किया गया और उन्हे पहुॅचाने के लिए गाड़ियो का इन्तिज़ाम भी किया गया।