रास्ते में हो रही मजदूरों की मौत पर मायावती ने जताया दुःख

रास्ते में हो रही मजदूरों की मौत पर मायावती ने जताया दुःख

लखनऊ। देश के अलग अलग राज्यों से लौट रहे मजदूरों की रास्ते में हो रही मौत पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुःख जाहिर किया है। साथ ही मायावती ने केंद्र और राज्य सरकारों से मजदूरों के लिए तत्काल कारगर व्यवस्था लागू करने की मांग की है। बसपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘‘देश की सड़कों पर घर वापसी करते लुटेध्लाचार लाखों प्रवासी मजदूर व उनके बिलकते परिवारों की भूख, बदहाली व रास्ते में हो रही मौतों के टीवी दृश्य हृदयविदारक व अति-दुरूखद। ऐसे में केन्दध्राज्य सरकारों द्वारा आजकी उनकी जिन्दगी-मौत की लड़ाई से निपटने के लिए कारगर व्यवस्था तत्काल लागू हो।’’गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में वीरवार को भयानक हादसा हुआ। तेज रफ्तार गाड़ी ने टेंपों में सवार मजदूरों को कुचल दिया जिसमें 6 की मौके पर ही मौत हो गई जबिक अई घायल हो गए। इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों से लौट रहे मजदूरों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up