कांग्रेस ने लगाया आरोप योगी राज में उत्तर प्रदेश बन गया है बलात्कार प्रदेश

कांग्रेस ने लगाया आरोप योगी राज में उत्तर प्रदेश बन गया है बलात्कार प्रदेश

लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश में ध्वस्त कानून-व्यवस्था पर चिंता जताते हुये कहा कि लॉकडाउन में प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है। बलात्कार और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के आंकड़ों में प्रदेश शीर्ष पर पहुँच गया है। अभी तक 150 से ज्यादा बलात्कार के मामले दर्ज हुये है। प्रदेश अध्यक्ष ने आगरा के सैया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी की बलात्कार के बाद हत्या किये जाने पर कड़ा रोष जताते हुये कहा कि योगी सरकार में अपराधी खुले आम घूम रहे है, अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है, आम आदमी सहमा हुआ है। अजय कुमार लल्लू ने पीड़िता मृतका के बलात्कारियो पर तुरंत करवाई की मांग की और प्रदेश सरकार से पीड़ित मृतका के परिजनों को समुचित आर्थिक मदद देने को कहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up