लखनऊ। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर द्वारा चरखारी के बीजेपी विधायक ब्रजभूषण शरण राजपूत के विरुद्ध दी गयी शिकायत में गोमतीनगर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। कुछ दिन पूर्व विधायक द्वारा गोमतीनगर, लखनऊ स्थित अपने आवास के सामने एक मुस्लिम सब्जी विक्रेता को मात्र धर्म के नाम पर हडकाने, धमकाने व भगाने से संबंधित विडियो के वायरल होने पर नूतन ने थाना गोमतीनगर में शिकायत करते हुए कहा था कि प्रथमद्रष्टया यह गंभीर संज्ञेय अपराध है. अतः इस मामले में एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाये। इस पर इंस्पेक्टर गोमतीनगर ने उन्हें भेजी आख्या में बताया है कि उक्त विडियो में प्रदर्शित हो रहे सब्जी विक्रेता से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. शीघ्र ही संपर्क कर आवश्यक विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी। नूतन ने पुलिस को प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर त्वरित कार्यवाही का अनुरोध किया है।