पूरे इलाके को कराया गया सेनेटाईज़ ड्रोन कैमरे से हुई निगरानी
लखनऊ। कोरोना वायरस की रोकथम के लिए लागू किए गए लाक डाउन के आज 50 दिन पूरे हो गए लेकिन कोरोना वायरस के मामले न तो देश मे ही कम हो रहे है और न ही कोरोना वायरस के मरीज़ो का लखनऊ मे मिलना बन्द हो रहा है। लाक डाउन के 50वें दिन लखनऊ के बड़े हाट स्पाट कैसरबाग सब्ज़ी मंडी से कोरोना वायरस के 13 नए मरीज़ मिलने के बाद पूरे क्षेत्र मे हड़कम्प मच गया है। लाक डाउन के 50वें दिन कैसरबाग सब्जी मंडी से मिले सभी 13 कोरोना संक्रमित मरीज़ो को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है । कैसरबाग सब्ज़ी मंडी मे कोरोना संक्रमित मरीज़ो की सख्ंया अब 21 हो गई है । कोरोना संक्रमण के बाद कैसरबाग सब्ज़ी मंडी को पहले ही हाट स्पाट घोषित कर सील किया जा चुका है यहा आज 13 और मामले सामने आने के बाद इस हाट स्पाट को फिर से सेनेटाईज़ कराया गया है। लाक डाउन के 50वें दिन कैसरबाग के हाट स्पाट सब्ज़ी मंडी इलाके मे आसमान मे ड्रोन कैमरा उड़ा कर पूरें इलाके की निगरानी की गई साथ ही नगर निगम के सफाई कर्मियो ने आज भी पूरे इलाके की सफाई कर चूने का छिड़काव भी किया। पूरे देश मे लाक डाउन है और देशवासी अपने घरो मे है ऐसे हालात मे भी कोरोना वायरस के मामले पूरे देश मे लगातार तेज़ी से बढ़ रहे है पूरे देश मे कोरोना वायरस के मरीज़ो का आकड़ा आज 74 हज़ार के पार पहुॅच गया पूरे देश मे कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या भी बढ़ कर अब 2415 हो गई है ं। कोरोना वायरस के मीटर मे जैसे जैसे संक्रमित मरीज़ो के नम्बर ब़ढ़ रहे है वैसे वैसे ही कोरोना वायरस की चपेट मे आने के बाद ठीक होने वाले मरीज़ो के नम्बर भी लगातार बढ़ रहे है देश मे अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 24 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो चुके है। पूरे देश मे कोरोना वायरस के 74 हज़ार मरीज़ो मे 24 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ अकेले महाराष्ट्र मे है । लाक डाउन का तीसरा चरण जब समाप्ती की तरफ बढ़ रहा है तब़ देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे है ऐसे मे ये नही कहा जा सकता है कि देशवासियो को 17 मई से लाक डाउन मे पूरी तरह से मुक्ति मिलेगी हा ये ज़रूर है कि सरकार लाक डाउन 4 मे देशवासियो को कुछ राहते देदे लेकिन अगर लाक डाउन को पूरी तरह से हटा लिया गया तो लोग अपने अपने घरो से बाहर आ जाएंगे और सड़के बाज़ार माल मार्केट मंडियो मे होने वाली भीड़ से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा और ज़्यादा बढ़ जाएगा ऐसे मे अब ज़िम्मेदारी सरकार के साथ साथ देशासियो की भी है कि अगर सरकार लाक डाउन 4 मे जनता को रोहत देती है तो जनता को खुद ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक रह कर सावधानियंा बतरनी होगी क्यूंकि कोरोना ऐसा वायरस है जो दिखता नही है और इस अदृश्य दुश्मन से बचने के लिए हम सब को सावधान रहना होगा । लखनऊ मे कोरोना के मामले लगातार मिल रहे है लेकिन लखनऊ मे लाक डाउन के उलंघन की खबरे भी लगातार मिल रही है । लाक डाउन के 50वें दिन भी लखनऊ की सड़को पर वही चहल पहल वाला नज़ारा देखा गया जो कल था हालाकि लाक डाउन के 50वें दिन भी मुख्य बाज़ार पूरी तरह से पहले की तरह से ही बन्द रहे लेकिन सड़क के किनारो और गली मोहल्लो मे सब्ज़ी और फलो के ठेलो पर ग्राहक भीड़ लगा कर सामान की खरीदारी करते हुए देखे गए।