लाक डाउन के 49 दिन हुए पूरे नही रूकी कोरोना मीटर की रफ्तार बढ़ रहे है नए मामले

लाक डाउन के 49 दिन हुए पूरे नही रूकी कोरोना मीटर की रफ्तार बढ़ रहे है नए मामले

राजधानी की सड़को पर आज दिखी कुछ ज़्यादा ही रौनक


लखनऊ।  25 मार्च से देश भर मे लागू किए गए लाक डाउन के आज 49 दिन भी पूरे हो गए लाक डाउन के इन 49 दिनो मे कोरोना वायरस के मामले तो नही रूके लेकिन देशवासियो का कारोबार ज़रूर रूका हुआ है। लाक डाउन के कारण पूरे देश मे लाखो मज़दूर अपने घर गाॅव से दूर फंसे हुए थे जिन्हे उनके घर पहुॅचाने का काम सरकार ने बड़ी ही संजीदगी के साथ शुरू कर दिया है । मंगलवार से 15 जोड़ी यात्री ट्रेने चला कर मज़दूरो को उनके घरो की ओर रवाना किया गया है। हालाकि 49 दिनो के इस लाक डाउन के दौरान जब पूरे देश के लोग अपने अपने घरो के अन्दर है तब ऐसी दशा मे भी कोरोना वायरस के मामलो की सख्ंया पूरे देश मे आज 70 हज़ार के पार पहुॅच गई है। पूरे देश मे कोरोना वायरस की वजह से मरने वालो की संख्ंया भी बढ़ कर 2293 हो गई है जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 22 हज़ार 455 लोग अब तक परी तरह से ठीक भी हो चुके है। कोरोना वायरस के मामलो मे नम्बर एक पर महाराष्ट्र है जहंा कोरोना के मरीज़ो की संख्या 23 हज़ार 401 हो गई है दूसरे नम्बर पर गुजरात है यहंा मरीज़ो की संख्या 8 हज़ार 541 है इसी तरह से देश के अन्य प्रदेशो मे भी कोरोना के मरीज़ो की गिनती लगातार बढ़ रही है । मौजूदा समय मे देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश मे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ो की संख्या 3573 हो गई है उत्तर प्रदेश मे कोरोना से मरने वालो की संख्या 80 है जबकि 1758 लोग उत्तर प्रदेश मे अब तक ठीक भी हो चुके है। लाक डान के 49 वे दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़को पर कुछ ज़्यादा ही भीड़भाड़ देखने को मिली 49वें दिन तो सड़क पर ई रिक्शे भी दौड़ते नज़र आए । लाक डाउन के 49वें दिन शहर लखनऊ मे संवाददाता ने देखा कि रकाबगंज के करीब सुभाष मार्ग पर राशन की इक्का दुक्का नही बल्कि लाईन से दुकाने खुली हुई थी जहंा खरीदारो की भीड़ भी रोज़ के मुकाबले कुछ ज़्यादा ही थी रकाबगंज के पास सड़क के दोनो तरफ सब्ज़ी और फल के ठेले लगे हुए थे जहंा ग्राहको की भीड़ भी देखी गई । यहा इस बाज़ार मे कही भी सामाजिक दूरी नज़र नही आई न ही यहंा दुकान खोलने वाले दुकानदारो ने ग्राहके को दूर दूर लाईन मे खड़ा किया और न ही ठेले वालो ने सामाजिक दूरी को महत्व दिया। लाक डाउन के 49वें दिन शहर भर मे अधिक्तर चाौराहो पर बैरिेटिंग के पास डियूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी आने जाने वालो से घर से निकलने का कारण भी कम ही पूछ रहे थे । सड़क पर अनगिनत गाड़ियंा दौड़ रही थी हालाकि लाक डाउन के 49वें दिन मुख्य बाज़ार उसी तरह से पूरी तरह बन्द रहे जैसे पहले बन्द थे । लाक डाउन के 49वें दिन पुराने और नए लखनऊ की सड़को पर गाड़ियां भी दौड़ती नज़र आई और लोगो की चहल कदमी भी ज़्यादा ही रही।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up