लखनऊ। प्रदेश मे योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आज़म खान पर एक के बाद एक दर्ज किए गए सौ से ज़्यादा मुकदमो के बाद पत्नी और पुत्र के साथ गिरफ्तार किए गए मोहम्मद आज़म खान सीतापुर जेल मे बन्द है दो दिन पूर्व जेल मे ही गिर कर उनकी विधायक पत्नी तंज़ीम फातिमा घायल हो गई थी । घायल अवस्था मे जेल मे बन्द आज़म खान की पत्नी तंज़ीम फातिमा की पैरोल पर रिहाई करने की मांग कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के लखनऊ चेयरमैन तौहीद सिददीकी ने मांग की है। तौहीद सिददीकी ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर कहा है कि जेल मे बन्द मोहम्मद आज़म खान की पत्नी कल वुज़ू करते समय गिर गई थी जिससे उनका हाथ टूट गया था उन्हे प्लास्टर चढ़ाया जा चुका है तौहीद सिददीकी ने अपने ट्वीट मे लिखा है कि रमज़ान के महीने मे सहानुभति की नज़र से देखते हुए उन्हे पैरोल पर रिहा करने की मेहरबानी करे। हालाकि कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी मे मौजूदा समय मे कोई गठबन्धन नही है बावजूद इसके कांग्रेसी नेता ने सपा विधायक की रिहाई के लिए मुख्यमंत्री से ट्वीट कर रिहाई की अपील की है इस सम्बन्ध मे तौहीद सिददीकी नज़मी का कहना है कि हमारी इस अपील को राजनिति से जोड़ कर नही बल्कि मानवता से जोड़ कर देखना चाहिए क्यूकि मानवता राजनिति से उपर है।
