लखनऊ। लाक डाउन के 48वें दिन शहर के तमाम बैंको के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली बैंको के गेट मे मौजूद बैंक कर्मचारी ग्राहको को बैंक के अन्दर तो बारी बारी से ही प्रवेश दे रहे थे लेकिन बैंक के बाहर लगी ग्राहको की भीड़ ने सोशल डिस्टेंिसग की खूब धज्जियां उड़ाई। हालाकि बैंक के बाहर लगी भीड़ को सोशल डिस्टेंिसग का पालन करने के लिए पुलिस लाउड स्पीकर के ज़रिए जागरूक करती देख गई बावजूद इसके बैंक से पैसे निकालने वाले ग्राहक लाईन की शक्ल मे नही बल्कि भीड़ की शक्ल मे देखे गए। पुलिस की जिप्सी पर लगे लाउड स्पीकर से पुलिस कर्मी एलान कर रहे थे कि जान से बढ़ कर पैसा नही है इस लिए आप लोग दूरी बना कर खड़े हो लेकिन भीड़ बढ़ने की एक वजह और थी वो ये कि बैंक के बाहर सड़क पर छाव नही थी जिसकी वजह से ग्राहक धूप मे लाईन लगाना नही चाह रहे थे और बैंक के बाहर लाईन न होने की वजह से भीड़ एकत्र हो गई।
