तीसरे चरण के लाक डाउन का काउन्ट डाउन शुरू पुराने लखनऊ मे आज भी दिखी भीड़
लखनऊ। कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश मे लागू हुए सम्पूर्ण लाक डाउन के दो चरण पूरे होने के बाद 4 मई से शुरू हुए तीसरे चरण के लाक डाउन का काउन्ट डान भी अब शुरू हो गया है पहले दूसरे और तीसरे चरण को मिला कर देश की जनता ने अपने अपने घरो के अन्दर 48 दिन गुज़ारे है लेकिन तीसरे चरण से ही सरकार ने देशवासियो को राहते देना शुरू कर दी थी । तीसरे चरण के लाक डाउन के 41वें दिन सरकार ने देश भर मे शराब के शौकीनो को बड़ी राहत देते हुए शराब की दुकाने खोल दी थी यही नही एक राज्य से दूसरे राज्य और एक शहर से दूसरे शहरो मे फंसे प्रवासी मज़दूरो के लिए प्रवासी स्पेशल ट्रेने चला कर प्रवासी मज़दूरो को भी बड़ी राहत दी थी अब लाक डाउन के 49वें दिन से सरकार ने 15 यात्री ट्रेनो को चलाने का भी एलान किया है। 12 मई की शाम चार बजे से पटरियो पर दौड़ने के लिए रेल गाड़िया तैयार है और इन गाड़ियो से अपने अपने घर जाने के लिए तैयार यात्रियो के लिए सरकार ने कड़े नियम भी बनाए है। इन्टरनेट के ज़रिए ट्रेन का टिकट बुक कराने वाले जिन यात्रियो का कन्फर्म टिकट उनके पास होगा उन्हे घर से स्टेशन तक पहुॅचने के लिए कोई विशेष पास की ज़रूरत नही होगी यात्री के पास मौजूद यात्रा का कन्फर्म टिकट ही पास माना जाएगा। इसके अलावा यात्रा करने वाले यात्रियो को ड़ेढ़ घण्टा पहले स्टेशन पहुॅचना होगा साथ ही यात्रियो को कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए मास्क लगाना अनिवार्य होगा साथ ही सेनेटाईज़र भी अपने साथ रखना होगा स्टेशन से ट्रेन रवाना होने से 15 मिनट पूर्व ट्रेन के दरवाज़े बन्द कर दिए जाएगे और यात्रियो को यात्रा के दौरान ट्रेन के अन्दर सोशल डिस्टेंिसग का पालन भी करना होगा। पूरे देश मे लाक डाउन के बावजूद कुछ राहतों के साथ लागू है बावजूद इसके आज पूरे भारत मे कोरोना वायरस के मरीज़ो मे इज़ाफा लगातार देखने को मिल रहा है लाक डाउन के 48वें दिन मरीज़ो की संख्या बढ़ कर 67 हज़ार 152 हो गई है कोरोना वायरस की चपेट मे आकर मरने वालो की ंसंख्या भी लगातार बढ़ ही रही है कोरोना से मरने वालो की संख्या 2206 हो गई है कोराना वायरस की चपेट मे आने वाले 20 हज़ार 917 मरीज़ अब तक पूरी तरह से ठीक भी हो चुके है। लाक डाउन के 48वें दिन भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़को पर वही नज़ारा देखा गया जो कल था शहर की सड़को पर मोटर साईकिले और कारे बेरोक टोक दौड़ती नज़र आ रही थी मुख्य बाजार 48वें दिन भी पूरी तरह से बन्द रहा लेकिन फल सब्ज़ी के ठेले और दुकाने पूरी तरह से खुली रही और इन दुकानो पर खरीदारी करने वाले ग्राहक सोशल डिस्टेंिसग का उलंघन करते हुए भी देखे गए। लाक डाउन के 48वें दिन भी पुराने लखनऊ की गली मोहल्लो मे भीड़ देखी गई हालाकि पुलिस गली मोहल्लो मे गश्त तो करती देखी गई लेकिन दुकानो के बाहर भीड़ लगा कर खरीदारी करने वाले ग्राहको से पुलिस ने टोका टाकी नही की जिसके वजह से पुराने लखनऊ मे आज भी लाक डाउन का उलघ्ंान हुआ है जब पूरे देश को पता है कि लाक डाउन का उलंघन करना कोरोना वायरस को दावत देना है बावजूद इसके कुछ लोग अभी भी अपनी नादानी से बाज़ नही आ रहे है। हालाकि पुलिस ने लाक डाउन के 48वें दिन कार्यवाही की खाापूर्ति करते हुए कई गाड़ियो के चालान काट कर उन्हे घर से बाहर न निकलने क हिदायते भी दी है।