भारतीय जनता पार्टी अनुसुचित मोर्चा के लखनऊ महानगर के उपाध्यक्ष विमल कुमार चाौधरी ने आज ठाकुरगंज के बालागंज चाौराहे पर करीब एक दर्जन पत्रकारो और सफाई कर्मचारियो को अंग वस्त्र और फूलो की माला पहना कर उन्हे सम्मानित किया। भाजपा नेता विमल कुमार द्वारा कोरोना वायरस के खतरे के बीच अपनी जान को जोखिम मे डाल कर अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाहन करने वाले सफाई कर्मी और पत्रकारो पर पुष्प वर्षा कर उन्हे कोरोना योद्धा कहते हुए उन्हे सेनेटाईज़र और मास्क भी बाटे। इस अवसर पर बोलते हुए विमल कुमार चाौधरी ने कहा कि पत्रकार भले ही घोषित कोरोना योद्धा न हो लेकिन फिर भी पत्रकार कोरोना के खतरे की बीच अपनी जान को जोखिम मे डाल कर अपनी ज़िम्मेदारियो को बाखूबी निभा रहे है। सम्मानित किए जाने वाले पत्रकारो मे जय त्रिपाठी ,जुनैद खान पठान, ताहिर हाशमी,, सिराज अहमद, रितेश , बरशद रज़ा, खालिद रहमान , आरिफ, ज़रग़ाम रिज़वी , वक़ार अहमद मोहम्मद जाहिद के नाम शामिल है।
