समाज सेवी संस्था ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से आज मोतीझील कालोनी मे बने कल्याण मंडप पार्क मे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए गरीब परिवारो से ताल्लुक रखने वाले सैकड़ो लोगो को राशन के पैकेट वितरीत किए गए। समाज सेवी संस्था ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के राजीव मिश्रा द्वारा ट्रस्ट के सदस्यो से पहले से ज़रूरतमंद गरीब परिवारो को चिन्हित कर उन्हे पर्चिया दी गई थी पर्चियो के आधार पर ही आज सैकड़ो गरीबो को राशन के पैकैट बाटे गए। इस दौरान क्षेत्रीय कई पत्रकारो और कई सफाई कर्मचारियो पर पुष्प वर्षा कर उन्हे अंग वस्त्र पहना कर सम्मनित भी किया गया।
