लखनऊ की सड़को पर आज भी दिखी चलह पहल
लखनऊ। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लाक डाउन के आज 47 दिन पूरे हो गए लेकिन इन 47 दिनो मे कोरोना वायरस के मामले थमने की बजाए लगातार बढ़ रहे है। पूरे भारत मे कोरोना से संक्रमित मरीज़ो का आकड़ा आज 62 हज़रा के पार हो गया जबकि दो हज़ार से ज़्यादा लोगो की अब तक अकेले भारत मे कोरोना की चपेट मे आने से मौत हो चुकी है लेकिन यहंा गौततलब बात ये है कि कोरोना से संक्रमित करीब 20 हज़ार लोग अब तक ठीक भी हो चुके है। लाक डाउन के 47वें दिन आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारी संख्या मे लोग अपने अपने घरो से बाहर सड़क पर देखे गए लाक डाउन के 40वें दिन तक पुलिस सड़क पर निकलने वालो के पास चेक कर रही थी लेकिन लाक डाउन का दूसरा चरण गुज़रने के बाद तीसरे चरण के लाक डाउन मे 41वें दिन से हज़ारो लोगो को पास के झंझट से जैसे छुटकारा मिल गया हो पुलिस अब उन लोगो को कम ही रोक रही है जो एक एक मोटर साईकिल पर दो लोग चलते देखे जा रहे है लाक डान के 47वें दिन सड़क पर ई रिक्शा और साईकिल रिक्शा भी इक्का दुक्का दिखाई दिए। हालाकि शहर की आम दुकाने और बाज़ार आज भी उसी तरह से बन्द रहे जैसे पहले बन्द थे लेकिन सड़को पर लगने वाले ठेलो पर ग्रहको की संख्या कुछ ज़्याद ही नज़र आने लगी है। हालाकि गली मोहल्लो और सड़को पर भीड़ लगाने वालो को खुद ही ये एहसास करने की ज़रूरत है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक मात्र विकल्प सोशल डिस्टेंिन्सग को जनता को खुद ही बनाए रखने की ज़रूरत है क्यूकि भीड़ की ज़द मे आकर ईश्वर न करे कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ के सम्पर्क मे आ जाएगा तो वो खुद ही नही बल्कि उस एक व्यक्ति की वजह से न सिर्फ उसके परिवार पर खतरा मंडरा जाएगा बल्कि उसके पूरे मोहल्ले पर सीलिंग की कार्यवाही का खतरा भी मंडराने लगेगा क्यूकि सरकार ये कतई नही चाहती है कि एक भी देशवासी अपनी लापरवाही के कारण अपने आपको और अपने आसपास के रहने वाले लोगो को खतरे मे डाले लेकिन यहंा देखने को यही मिल रहा है कि सरकार द्वारा कोविड 19 से बचाव के लिए बनाए गए तमाम नियम कायदे कानूनो का कुछ लोग उलंघन करने से बाज नही आ रहे है। ऐसे हालात मे जब पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है विश्व के सबसे ताकतवर देश अमेरिका मे कोरोना वायरस से 70 हज़ार से ज़्यादा लोगो को मौत हो चुकी है तब कुछ लोगो की लापरवाही अफसोस जनक है। देशवासियो को चाहिए कि वो कुछ दिनो का सब्र और करते हुए करोनो वायरस के खातमे तक सरकार द्वारा सुझाए गए उपायो को अपनाते हुए अपने अपने घरो मे रह कर कोरोना वायरस के खातमे के लिए सरकार का साथ दे ।
लाक डाउन का उलंघन करने वालो पर लखनऊ पुलिस ने की कार्यवाही
लाक डाउन के 47वें दिन लखनऊ मे भले ही लोगो को लाक डाउन का उलंघन करते हुए देखा गया हो लेकिन लखनऊ पुलिस ऐसे लोगो के खिलाफ लिखा पढ़ी की कार्यवाही करने मे आज भी पीछे नही रही। पुलिस ने आज लाक डाउन का उलंघन करने के मामले मे चार अभियोग पंजिकृत किए है जबकि लाक डाउन के दौरान सड़क पर यातायात नियमो का उलंघन कर वाहन चलाने वाले 55 लोगो के चालान काटे है और 11 वाहनो को पुलिस ने सीज़ भी किया है।