लखनऊ। मोहनलालगंज के राधा स्वामी संत्सग व्यास में बने क्वारेंटाइन सेन्टर से रात्रि ड्यूटी कर सुबह बाइक से थाने जाने के लिये निकले दारोगा व सिपाही को तेज रफ्तार अज्ञात कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार दारोगा व सिपाही छिटककर दूर जा गिरे और घायल हो गये। दुर्घटना के बाद चालक कार समेत मौके से भाग निकला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने घायल दारोगा व सिपाही को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये। जहां भर्ती कर दोनों का इलाज किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोसाईगंज थाने में तैनात दारोगा राम सिंह व मोहनलालगंज कोतवाली में तैनात सिपाही जय प्रकाश की मोहनलालगंज के राधा स्वामी संत्सग व्यास में रात्रि ड्यूटी थी। दारोगा राम सिहं व सिपाही जय प्रकाश ड्यूटी खत्म कर सुबह बाइक से राधा स्वामी संत्सग व्यास से बाहर निकलकर हाइवे पर बने कट से मोहनलालगंज जाने के लिये मुड़े ही थे तभी पीछे से आयी तेज रफ्तार अज्ञात कार के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सहित दारोगा व सिपाही छिटककर दूर जा गिरे और घायल हो गये। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घायल दारोगा व सिपाही को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये। जहां दोनों को भर्ती कर चिकित्सक दोनों का इलाज कर रहे हैं। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
