लखनऊ। संवाददाता, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनबाड़ी मोहल्ले मे पति द्वारा पत्नी की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाए जाने की घटना के अलावा एकता नगर मोहल्ले मे आत्महत्या की एक और घटना हुई है। ठाकुरगंज के एकता नगर मे रहने वाले महेन्द्र राजपूत ने पुलिस को सूचना दी की उनके छोटे भाई 22 वर्षीय विरेन्द्र राजपूत ने कमरे के जीने मे सीढ़ी मे रस्सी का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली हालाकि आत्महत्या का कारण अभी पता नही चल सका है बताया जा रहा है कि मृतक छात्र था और काफी दिनो से गुमसुम रहता था पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा हसनगंज थाना क्षेत्र के छोटा चाॅदगंज मे किरए के मकान मे अपनी पत्नी चांदनी और दो बच्चो के साथ रहने वाले सब्ज़ी विक्रेता 27 वर्षीय राज कुमर उर्फ मुनाव ने बीती रात अपने घर के कमरे की छत मे लगे कुन्डे मे दुपटटे का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली। बुद्धवार की सुबह राम कुमार द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुॅची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि शादी के बाद राज कुमार पत्नी को लेकर अपने परिवार से अलग किराए के मकान मे रह रहा थ राज कुमार के रिश्तेदारो का कहना था कि राज कुमार की आर्थिक स्थिति खराब थी जबकि उसकी सुसराल वाले काफी सम्पन्न परिवार के है इस लिए उसकी पत्नी से उसका पैसो को लेकर अक्सर झगड़ा हुआ करता था। राज कुमार के परिवार वालो के अनुसार राज कुमार स्वाभीमानी व्यक्ति था । परिजनो ने राज कुमार के सुसराली रिश्तेदारो पर राज कुमार को प्रताडित करने का आरोप भी लगाया है हालाकि इस सम्बन्ध मे पुलिस को कोई प्रार्थना पत्र नही दिया गया है। इन्स्पेक्टर हसनगंज का कहना है कि राज कुमार की पत्नी तीन दिन पहले मायके चली गई थी उन्होने बताया कि पत्नी वियोग मे राज कुमार ने आत्महत्या की है।
