अवैध सबन्धो के शक मे पति ने की पत्नी की हत्या खुद भी लगा ली फांसी

अवैध सबन्धो के शक मे पति ने की पत्नी की हत्या खुद भी लगा ली फांसी


लखनऊ। जन्मो जनम का साथ निभाने वाले रिश्तो की डोर मे बंधे पति पत्नी के बीच अगर शक की दीवार खड़ी हो जाए तो उसे गिरा पाना मुश्किल हो जाता है कभी कभी शक दानव का खूनी रूप धारण कर पवित्र रिश्तो को खून से सराबोर कर देता है । पति पत्नी के बीच जन्मे शक ने आज ऐसी ही सनसनी खेज़ घटना को जन्म दे दिया। ठाकुरगंज के हुसैनबाड़ी मे किराए के मकान मे रहने वाले एक टाईल्स मिस्त्री ने पहले अपनी 27 वर्षीय पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी फिर खुद भी कमरे की छत मे लगे कुन्डे मे रस्सी का फंदा बना कर झूल गया । पति पति के बीच उपजे शक ने रिश्तो को खूनी तो बनाया ही साथ ही शक की खातिर हुई इस घण्टा मे दो मासूम बच्चे पिस गए । पिता ने अपनी दो मासूम बच्चियो के सामने ही इस घटना को अन्जाम दे दिया मासूम बच्चिया कई घण्टो तक माता पिता की लाशो के साथ कमरे मे बैठी सिसकती रही। सुबह करीब 10 बजे मकान मालिक की सूचना पर पहुॅची पुलिस ने पहुॅच कर दो मासूम बच्चियो को गले लगााया और दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीपी का कहना है कि घटना स्थल से फोरेन्सिक टीम ने जाॅच के लिए नमूने ले लिए है उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया यही पता चला है कि पति अपनी पत्नी पर शक करता था इसी को लेकर दोनो मे विवाद होता था मामले की जाॅच जारी है।
जानकारी के अनुसार मंगूरा आगरा के रहने वाले अशोक सिंह का 30 वर्षीय बेटा गजेन्द्र सिंह अपनी 27 वर्षीय पत्नी रूबी 7 साल की बेटी वंशिका और 5 साल की बेटी काव्या के साथ लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र मे मरी माता मंदिर के पास बने प्रगति लान के पास हुसैनबाड़ी मे नूर मोहम्मद के मकान मे पिछले 6 महीनो से किराए पर रह कर टाईल्स मिस्त्री का काम करता था । पुलिस के अनुसार बुद्धवार सुबह करीब 10 बजे नूर मोहम्मद जब घर आए तो मकान के मेन गेट का दरवाज़ा अन्दर से बन्द था काफी देर तक आवाज़े देने के बाद जब अन्दर से दरवाज़ा नही खुला तो उन्होने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुॅच कर दरवाज़े की कुन्डी तोड़ी और अन्दर दाखिल हुई तो कमरे मे गजेन्द्र की लाश रस्सी के सहारे लटक रही थी गजेन्द्र की पत्नी फर्श पर मृत अवस्था मे पड़ी थी दो बच्चिया कोने मे बैठी रो रही थी पुलिस ने सबसे पहले डरी सहमी बच्चियो को गले लगाया औ रकमरे से बाहर भेजा। एक कमरे मे दो शव मिलने की सूचना पर डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी भी मौके पर पहुॅचे जाॅच के लिए फोरेन्सिक टीम को बुलाया गया। घटना स्थल पर मिले साक्ष्यो को पुलिस ने अपने कब्ज़े मे लेने के बाद दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । नूर मोहम्मद के मकान के बाहर उनकी दूध की डेरी है और मकान मे सिर्फ गजेन्द्र का परिवार ही रहता था । डीसीपी सर्वश्रेश्ठ त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जाॅच मे पता चला है कि गजेन्द्र सिंह अपनी पत्नी रूबी पर शक करता था जिसकी वजह से दोनो के बीच रोज़ झगड़े हुआ करते थे उन्होने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गजेन्द्र सिंह ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगा ली है पूरे मामले की जाॅच की जा रही है। हालाकि कमरे मे रोती बिलखती मिली दोनो बच्चियों ने भी पुलिस को शायद यही बताया है कि पापा ने मम्मी को मारने के बाद फांसी लगा ली । माता पिता की मौत के बाद डरी सहमी दोनो बच्चियो को ठाकुरगंज थाने मे तैनात महिला पुलिस कर्मी ने गले लगाया और अपने साथ लेकर गई। डीसीपी का कहना है कि गजेन्द्र के परिवार वालो को दोनो बच्चियां सौप दी जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up