भीड़भाड़ वाला दिन रहा लाक डाउन का 43वां दिन

भीड़भाड़ वाला दिन रहा लाक डाउन का 43वां दिन

सशर्त खोले गए प्राईवेट कार्यालय सड़को पर दौड़ते नज़र आए भारी मात्रा मे वाहन


लखनऊ।  कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 43 दिन पूर्व 25 मार्च को पूरे देश मे लागू किए गए सम्पूर्ण लाक डाउन का आज 43वंा दिन लखनऊ शहर मे भीड़भाड़ वाला दिन रहा। लाक डाउन के 40 दिन तो शहर मे सन्नाटे भरे दिन गुज़रे लेकिन 40 दिन पूरे होने के बाद जब तीसरे चरण का लाक डाउन शुरू हुआ तो 41 वे दिन देश मे शराब की दुकाने खुलने से सोशल डिस्टेंिसग को बड़ा धक्का लगा । शराब की दुकानो पर भीड़ देखी गई साथ ही सड़को पर गाड़ियो की भीड़ भी बढ़ गई लाक डाउन के 42वें दिन लखनऊ के ज़िलाधिकारी के आदेश पर शहर मे प्राईवेट कार्यालयो को सशर्त खोले जाने की अनुमति के बाद शहर मे लाक डाउन के 43वें दिन सड़को पर और ज़्यादा भीड़ बढ़ गई। शहर की सड़को पर जगह जगह लगी बैरिकेटिंग पर पुलिस कर्मी तो मुस्तैद थे लेकिन आने जाने वाले किसी को भी पुलिस कर्मी रोकते टोकते नज़र नही आ रहे थे। लाक डाउन के 43वें दिन शहर मे दुकाने खुलने का प्रतिशत भी कुछ ज़्यादा नज़र आया कई बाज़ारो मे भीड़ देख कर ये लग ही नही रहा था कि कोरोना वायरस को हराने के लिए शहर मे लाक डाउन है ।

लाक डाउन के 43वे दिन शहर मे भीड़भाड़ के सम्बन्ध मे डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस कर्मियो को हिदायत दी गई है कि वो बिना वजह घर से निकलने वालो से पूछताछ करे और एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियो से पूछताछ करे और वैधानिक कार्यवाही की जाए उन्होने बताया कि ज़िलाधिकारी महोदय के आदेश पर पाईवेट कार्यालयो को सशर्त खोलने की इजाज़त मिली है इस लिए आज शहर की सड़को पर भीड़ कुछ ज़्यादा नज़र आई है। पूरे देश मे लाक डाउन लागू होने के बावजूद देश मे कोरोना वायरस के संक्रमण के मरीज़ो की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुद्धवार को पूरे देश मे कोरोना वायरस के मरीज़ो की संख्या 49 हज़ार के पार हो गई है कोरोना वायरस से मरने वालो का आकड़ा भारत मे 1694 तक पहुॅच गया है लेकिन इस सब के बीच अच्छी खबर ये है कि कोरोना से संक्रमित 14 हज़ार 183 मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो चुके है। 30 जनवरी को भारत मे कोरोना वायरस के पहले मरीज़ की पुष्टि हुई थी लेकिन तीन महीनो मे भारत मे मरीज़ो की संख्या एक से 49 हज़ार पहुॅचना भी बड़ी चिन्ता का विषय है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up