पूरे भारत मे मरीज़ो का आकड़ा पहुॅचा 46 हज़ार के पार डेढ़ हज़ार से ज्यादा लोगो की गई जाने
लखनऊ। कोविड 19 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए लाक डाउन के बावजूद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे कोरोना वायरस के संक्रमण के ममले लगभग रोज़ ही बढ़ रहे है। कैसरबाग थाना क्षेत्र मे मंगलवार को दो अलग अलग स्थानो के पाॅच लोगो मे कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है । कोरोना वायरस के मरीज़ मिलने के बाद पहले से हाट स्पाट घेषित किए जा चुके इन मोहल्लो मे सतर्कता और बढ़ा दी गई है सील किए गए इलाको मे फिर से सेनेटाईज़ेशन का काम भी कराया गया है। एसीपी कैसरबाग आईपी ंिसंह ने बताया कि आज कैसरबाग मंडी के रहने वाले चार लोगो मे कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है उन्होने बताया कि तीन दिन पहले कोरोना वायरस के तीन मरीज़ मिलने के बाद सब्ज़ी मंडी को सील किया गया था वहां से कई अन्य लोगो के सैम्पल भी स्वाथ्य विभाग की टीम ने जाॅच के लिए लिए थे आज आई जाॅच रिपोर्ट मे चार लोगो मे कोरोना पाज़िटिव पाया गया है उन्होने बताया की खंदारी बाज़र जमबूर खाना के रहने वाले एक व्यक्ति मे भी आज कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इन दोनो इलाको मे साफ सफाई का काम लगातार चल रहा है साथ ही सेनेटाईज़ेशन का काम भी किया जा रहा है। उत्त्र प्रदश की राजधानी लखनऊ मे कोरोना वायरस के मरीज़ो का आकड़ा 2 सौ के पार हो गया है। वैश्विक महामारी के रूप मे हमारे देश भारत मे आए कोरोना वायरस से अब तक पूरे देश मे 46 हज़ार 433 लोग संक्रमित हो चुके है। इस घातक वायरस ने अब तक देश मे 1568 लोगो की जाने ली है । पूरे भारत मे कोरोना से पीड़ित 12727 लोग अब तक पूरी तरह से ठीक भी हो चुके है। भारत मे कोरोना के मरीज़ो का आकड़ा 50 हज़ार के करीब ऐसे हालात मे पहुॅच रहा है जब पूरे देश मे सम्पूर्ण लाक डाउन है और देशवासी अपने अपने घरो के अन्दर है ऐसे हालात मे कोरोना वायरस के मरीज़ो की संख्या मे रोज़ हज़ारो मरीज़ो का इज़ाफा होना बड़ी चिन्ता का विषय है यहा ये कहना भी गलत नही होगा कि कोरोना जैसी घातक महामारी के खतरो से सरकार ने पूरे देश की जनता को अवगत करा दिया है और इस वायरस से बचने के उपाए भी बता दिए है सरकार अपना काम पूरी ज़िम्मेदारी से कर रही है लेकिन देखा गया है कि कुछ लोगो ने सम्पूर्ण लाक डााउन के बीच बिना किसी ठांेस कारण के लाक डाउन का उलंघन भी किया है कोरोना वायरस लोगो की जान लेने वाला ऐसा अपराधी वायरस है जिसे पकड़ कर सज़ा नही दी जा सकती है लेकिन देश की जनता को इसकी घातकता का एहहास खुद ही होना चाहिए । सरकार ज़बरदस्ती किसी से लाक डाउन का पालन नही कराना चाहती है लेकिन फिर भी अगर कोई लाक डाउन का उलंघन कर अपनी और दूसरो की जान को खतरे मे डालता है तो उसके खिलाफ सरकार ने कानूनी कार्यवाही के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने का प्रावधान भी किया है अकेले उत्तर प्रदेश मे लाक डाउन के उंलघन के हज़ारो मुकदमे दर्ज भी हो चुके है बावजूद इसके अभी लोग लाक डाउन का उलंघन करते देखे जाते है। यहा ये बताना भी ज़रूरी है कि कोरोना वायरस किसी एक जाति किसी एक धर्म या किया एक देश के लिए नही है बल्कि इस घातक वायरस से पूरी दुनिया ही पीड़ित है इस घातक वायरस ने पूरी दुनिया मे अब तक दो लाख से ज़्यादा लोगो की मौत भी हो चुकी है।