लाक डाउन के 41वें दिन गुलज़ार हुई शहर की शराब की दुकाने

जम कर हुई शराब की बिक्री पुलिस ने लगवाई ग्राहको की दूर दूर लाईने


लखनऊ।  कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए लाक डाउन के दूसरे चरण को मिला कर 40 दिन पूरे होने के बाद तीसरे चरण के लाक डाउन के पहला दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे नज़ारा ही अलग था यहंा सुबह से ही शराब की दूकानो पर लम्बी लम्बी कतारे लगी रही शराब की दुकानो के बाहर लगी शराब के खरीदारो की कतारो मे सोशल डिस्टेन्सिंग तो थी लेकिन पहले शराब लेने की होड़ में शराब की कई दुकानो पर विवाद भी हुआ लेकिन शराब की बिक्री के लिए शराब की सभी दुकानो पर बाकायदा पुलिस कर्मियो की डियूटी भी लगाई गई थी। शराब की दुकानो पर शराब के खरीदारों की ऐसी भीड़ थी जैसी भीड़ सरकारी सते राशन की दुकानो पर भी नही लगती है । 40 दिनो के बाद खुल कर वैध तरीके से शराब की बोतले खरीदने के लिए दुकानो के बार लाईन मे लगे लोगो के चेहरों अजब सा उत्साह था और शराब मिलने की खुशी मे उनके चेहरे चमक रहे थे हालाकि कोरोना वायरस के मरीज़ो के मामले मे लखनऊ रेड ज़ोन मे आता है बावूजद इसके यहंा ग्रीन ज़ोन की तरह ही शराब की बिक्री हुई। लाक डाउन के 41 वें दिन शराब की दुकाने तो बाद मे खुली लेकिन शराब के शौकीनो की शराब की दुकानो के बाहर लाईने पहले से ही लग गई थी । देसी शराब की दुकानो पर गरीबो ने शराब के पव्वे खरीदे तो अंग्रेज़ी शराब की दुकानो से लोगो ने मंहगी ब्रान्डेड शराब की बोतले खरीद ली । शराब की दुकानो पर शराब खरीद रहे कुछ लोगो ने तो भारी मात्रा मे शराब की बोतले खरीद ली शायद उनको ये खतरा रहा होगा कि कही ऐसा न हो कि सरकार दोबारा शराब की दुकाने बन्द करने का फरमान सुना दे और उन्हे फिर से शराब के लिए तरसना पड़े इस लिए तमाम लोगो ने मौके का फायदा उठा कर एक साथ कई कई शराब की बोतले खरीद कर रख ली है। हालाकि देखने को ये मिला की शराब कि दुकाने उन्ही इलाको मे खुली जो दुकाने कोरोना संक्रमण के बाद हाॅट स्पाॅट से दूर है हाॅट स्पाट इलाको के आस-पास शराब की कोई भी दुकान पुलिस ने खुलने नही दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up