लगभग 40 हज़ार की आबादी वाले लखनऊ नगर निगम के कशमीरी मोहल्ला वार्ड के पार्षद लईक आगा ने लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया को पत्र लिख कर मांग की है कि साल 2020-2021 की उनके पार्षद निधि के 15 लाख रूपए से नगर निगम उनके वार्ड की गरीब जनता के लिए राशन उपलब्ध कराए । संयुक्ता भाटिया को लिखे पत्र मे पार्षद लईक आगा ने जोन 6 की जोनल अधिकारी पर आरोप लगाया है कि वो उनके वार्ड की जनता के दुख को नज़र अन्जाज़ कर रही है पार्षद लईक आगा का कहना है कि लाक डाउन लागू होने के बाद नगर निगम की तरफ से उनके वार्ड के मात्र 50 लोगो के लिए खाना भेजा जा रहा था लेकिन पिछले करीब 10 दिनो से उनके वार्ड के निसावाियो को ये सुविधा मिलना भी बन्द हो गई है उनका कहना है कि गरीब मजबूर जनता की बेबसी की शिकायत भी जोनल अधिकारी नही सुन रही है यहंा तक वो पार्षद की काल को भी रिसीव नहीं कर रही है। हालाकि लईक आगा द्वारा कि गई मांग को अगर महापौर संयुक्ता भाटिया मान लेती है तो कशमीरी मोहल्ला वार्ड के गरीबो की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है।