महिला कल्याण एंव बाल विकास एसोसिएशन की अध्यक्ष सुनैना वर्मा ने तीन दिनो मे ढाई सौ परिवारो को उनकी ज़रूरत का राशन अपने घर बुला कर वितरीत किया । ढाई सौ लोगो को राशन बाटने मे मे तीन दिन इस लिए लग गए क्यूकि पहले से चिन्हित किए गए ज़रूरतमंद परिवारो की उनके घर पर भीड़ न लगे और सोशल डिस्टेस्ंिनग बाधित न हो । सुनैना वर्मा द्वारा बाटे गए राशन के पैकेट मे ज़रूरत का लगभग सभी सामान मौजूद था। समाज सेविका सुनैना वर्मा ने बताया कि उन्होने गरीब परिवारो को राशन देते हुए ये भी ख्याल रख्खा कि किसी भी गरीब को उसकी गरीबी का एहसास न हो राशन देते हुए किसी भी गरीब के चेहरा फोटो मे कैद नही किया गया उन्होने कहा कि हमारा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की ज़द मे है ऐसे मे लम्बे समय के लाक डाउन ने करोड़ो गरीबो के रोज़गारो पर भी ताला लगा दिया है उन्होने देश के ऐसे सम्पन्न लोगो से अपील की है जिनके पास धन की कमी नही है वो ऐसे कठिन समय मे गरीबो की मदद के लिए आगे आए और समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को निभा कर गरीब मजबूरो का दर्द बाट कर उनके दर्द को कम करें । सुनैना वर्मा ने कहा कि देशवासियो ने हमेशा किसी भी कठिन घड़ीे मे एक जुटता का परिचय दिया है लेकिन ये ऐसी कठिन घड़ी है जब लोग अपने अपने घरो मे कैद है और गरीबो के लिए अब पेट भरना चुनौती हो गई है उन्होने सरकार से भी अपील कि है कि सरकार गरीबो तक सिर्फ चावल नही बल्कि गरीबो की ज़रूरत का सभी सामान उन्हे आसानी से उपलब्ध कराए ताकि देश के करोड़ो गरीब भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने अपने घरो मे रह कर कोरोना वायरस को हराए।