भले ही सरकार ने लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ पत्रकारिता के प्रहरी पत्रकारो को करोना वारियर्स की रेणी से बाहर रखा है लेकिन देखने को मिल रहा है कि पत्रकार कोरोना वायरस के खतरे के बीच पत्रकारिता के दायित्वो का निर्वाहन करते हुए देशवासियो को न सिर्फ करोनो से सम्बन्धित समाचार पूरी निष्पक्षता से पहुॅचा रहे है बल्कि लोगो को जागरूक कर रहे है और अपनी क्षमता के अनुसार वो बेसाहारा गरीब लोगो की मदद मे भी पीछे नही है। ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद पत्रकारिता के साथ सामाजिक ज़िम्मेदारियो को भी बखूबी निभाते देखे गए है। वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल वहीद ने अपनी टीम के सहयोग से लाक डाउन लागू होने के बाद न सिर्फ तमाम निर्धन पत्रकारो के घरो मे राशन भेजा बल्कि समाज मे रहने वाले अन्य गरीब परिवारो से ताल्लुक रखने वाले तमाम लोगो तक वो निरन्तर राहत पहुॅचाने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ सक्रिय है। पत्रकार अब्दुल वहीद ने बताया कि लाक डाउन के बाद उन्होने अपने साथी पत्रकारो के साथ मीटिंग कर निर्धन पत्रकारो और अन्य गरीब लोगो को मदद पहुॅचाने के लिए रणनिति तैयार की और कई लोगो के सहयोग से उन्होने भारी मात्रा मे राशन खरीद कर पैकेट बनावाए उन्होने बताया कि उनकी टीम अब तक सैकड़ो लोगो तक राहत सामग्री पहुॅचा चुकी है उन्होने कहा कि हम किसी पर कोई एहसान नही कर रहे है बल्कि इन्सान होने के नाते हम और हमारी पूरी टीम इन्सानियत का फर्ज निभाने का प्रयास कर रही है और ये प्रयास निरन्तर उनकी टीम जारी रख्खेगी।
