लड़कियों ने Pasta बनाते-बनाते ये क्या कर डाला…

लड़कियों ने Pasta बनाते-बनाते ये क्या कर डाला…

‘जिसका काम उसी को साजे और करे तो डंका बाजे’ भारत में ये कहावत काफी प्रचलित है। इसका मतलब है कि जिसका काम होता है उसी को करना चाहिए, किसी दूसरे के द्वारा करने पर अंजाम गलत भी हो सकता है। ऐसा ही एक मामला इटली से सामने आया है। बताया जा रहा है कि 18 मार्च को अमेरिकन एक्सचेंज की तीन छात्राओं की गलती की वजह से घर में आग लग गई।

कैसे लगी आग…
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इटली के फ्लोरेंस में तीन 20 वर्षीय छात्राएं इटली की पारंपरिक डिश(खाना) पास्ता बना रही थी। लेकिन पास्ता बनाते हुए उन्होंने बर्तन में पानी नहीं डाला, क्योंकि वे पहली बार इस डिश को बना रही थी और रेसिपी नहीं जानती थी। जिसकी वजह से पास्ता जलने लगा और आग की लपटों में बदल गया।

इसके बाद घर के कुछ हिस्सों में भी आग भड़कने लगी और दमकल कर्मियों ने आकर स्थिति को संभाला। दमकल अधिकारी ने बताया कि, उन्हें पास्ता बनाना नहीं आता था। इसके बाद फ्लोरेंटाइन चेफ फेबियो पिच्ची ने उन्हें कुकिंग क्लास देने का निमंत्रण दिया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up